Cockroaches IN Coffee: कॉफी दुनिया भर में सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक में से एक है. सुबह उठकर एक गरम कप कॉफी या दोस्तों के साथ कॉफी डेट यह हमारी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है. लेकिन सोचिए अगर कोई कहे कि आपकी कॉफी में छोटे कीट या कॉकरोच हो सकते हैं तो कैसा लगेगा? हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा तेजी से फैल रहा है.ऐसे में चलिये जानते है क्या सच में काॅफी में काॅकरोच होते हैं या फिर एक अफवाह है.
वायरल वीडियो में क्या दावा किया गया
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इसमें सुधीर आस्था कहते नजर आते हैं कि कॉफी में 10% तक कॉकरोच के छोटे अवशेष हो सकते हैं. वीडियो में यह भी बताया गया कि अमेरिका की फूड एजेंसी एफडीए के नियमों के अनुसार यह सुरक्षित है और औपचारिक रूप से स्वीकार किया जाता है.
कॉफी में कॉकरोच का सच
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि कॉफी में 10% तक छोटे कॉकरोच के अवशेष मौजूद हो सकते हैं. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार यह सामान्य और स्वीकार्य है. इसका कारण यह है कि कॉफी बीन्स के स्टोरिंग और पैकेजिंग के दौरान छोटे कीटों का अवशेष कभी-कभी शामिल हो जाता है और इसे पूरी तरह हटाना मुश्किल होता है.
स्वास्थय के लिये हानिकारक है या नहीं
एफडीए के नियमों के अनुसार कॉफी में 10 प्रतिशत तक ऐसे अवशेष मौजूद होना सुरक्षित माना जाता है. चूंकि कॉफी को बड़े पैमाने पर पीसा और पैक किया जाता है इसलिए कुछ छोटे हिस्से रह जाना आम है. लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नहीं है.
ये भी पढ़ें: Cold Coffee Recipe: घर पर 10 मिनट में बनाएं कैफे जैसी झागदार और क्रीमी कोल्ड कॉफी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

