22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Small Cake Recipe: अब मार्केट नहीं घर पर ही बनाएं क्रिसमस के लिए स्मॉल केक, बच्चे कहेंगे थैंक यू

Small Cake Recipe: इस क्रिसमस पर बाजार से नहीं बल्कि घर पर ही छोटे केक बनाकर त्योहार का आनंद बढ़ा सकते हैं. इस केक को बनाने में खर्च भी बहुत कम आता है. तो आइए अब इसकी रेसिपी बताते हैं.

Small Cake Recipe: क्रिसमस और नए साल के मौके पर हर घर में केक की धूम रहती है. इस मौके पर बच्चे से लेकर बड़ों तक की पहली च्वाइस केक ही रहती है. वैसे तो आप बाजार से केक खरीद कर इस उत्सव का आनंद लेते होंगे. इस बार हम आपको घर पर बड़े वाले केक नहीं बल्कि छोटे केक बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं. इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इसे बनाने में खर्च भी बहुत कम आता है. घर पर बनने वाले इस छोटे केक से बच्चे बहुत खुश रहेंगे क्योंकि कई सारे केक खाने का मौका जो मिलेगा. इस तरह आप क्रिसमस के त्योहार को एन्जॉय कर सकेंगे. चलिए अब इसकी रेसिपी बताते हैं.

स्मॉल केक बनाने की सामग्री

  • हैप्पी-हैप्पी बिस्कुट – 2
  • चीनी – 3-4 चम्मच
  • दूध
  • ड्राई फ्रूट्स

इसे भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक

स्मॉल केक बनाने की विधि

  • इस केक को बनाने के लिए सबसे पहले आप हैप्पी-हैप्पी बिस्कुट और तीन-चार चम्मच चीनी को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर इसका बारीक चूरा बना लें.
  • इसके बाद आप इस चूरे में धीरे-धीरे दूध मिलाकर एक स्मूथ घोल (बैटर) तैयार कर लें.
  • अब आप इसमें रंग-बिरंगे घर में रखे ड्राई फ्रूट्स को मिक्स कर दें.
  • फिर आप इसे किसी भी भारी तले के बर्तन या कुकर में आसानी से बेक कर लें.
  • बेक होने के बाद आपका स्मॉल केक बनकर तैयार हो चुका है.
  • इसे आप अब सर्व कर सकते हैं.

सेहत के लिए बेस्ट

घर पर बने इस केक का सबसे बड़ा फायदा इसकी शुद्धता है. क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं डाला जाता है. बच्चों की सेहत के लिए यह केक बहुत ही सुरक्षित रहता है. इसकी एक खासियत यह भी है कि बच्चे जब घर में केक बनते देखते हैं तो उनका त्योहार के प्रति उत्साह और बढ़ जाता है.

इसे भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी 

इसे भी पढ़ें: Christmas Special Dry Fruit Cake: क्रिसमस में बनाना चाहते हैं कुछ स्पेशल, आसानी से तैयार करें ड्राई फ्रूट केक 

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel