मुख्य बातें
Christmas Cake and Tree Ideas 2021:क्रिसमस पर्व पर केक का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. यहीं तो वह पर्व है जब केक काटकर प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाई जाती है.बेकरी में खास क्रिसमस के लिए तरह-तरह के केक तैयार किए जा रहे हैं.इसके अलावा क्रिसमस पर ट्री को भी बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया जाता है.
