21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Children’s Day Board Decoration Ideas: बाल दिवस पर स्कूल बोर्ड को सजाएं इन यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज से, बच्चे हो जाएंगे खुश

Children’s Day Board Decoration Ideas: बाल दिवस पर स्कूल बोर्ड सजाने के लिए क्रिएटिव और रंग-बिरंगे आइडियाज जानें. चाचा नेहरू थीम से लेकर DIY सजावट तक, ये यूनिक बोर्ड डेकोरेशन आइडियाज बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे. स्कूल के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन 2025.

Children’s Day Board Decoration Ideas: बाल दिवस का दिन बच्चों के लिए खास होता है, और अगर स्कूल की सजावट रंगीन और मजेदार हो तो इस दिन की खुशी दोगुनी हो जाती है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार बोर्ड को कैसे सजाएं, तो यहां दिए गए Children’s Day Board Decoration Ideas आपके लिए परफेक्ट हैं. इन क्रिएटिव और यूनिक आइडियाज से आप स्कूल का माहौल न सिर्फ सुंदर बनाएंगे बल्कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भी ले आएंगे. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे Children’s Day Board Decoration Ideas, जिनसे आपका स्कूल बोर्ड सबसे अलग और आकर्षक दिखेगा.

रंग-बिरंगे गुब्बारों और रिबन से सजावट करें

आप स्कूल के बोर्ड को रंग-बिरंगे गुब्बारों और रिबन से सजा सकते हैं. इससे बोर्ड बहुत सुंदर और खुशियों से भरा लगेगा. आप गुब्बारों पर बच्चों के नाम या प्यारे संदेश भी लिख सकते हैं. इस तरह की सजावट देखकर बच्चे बहुत खुश होंगे.

बच्चों की ड्रॉइंग और हैंडप्रिंट लगाएं

Creative School Board Designs For Children’s Day
Creative school board designs for children’s day

आप बच्चों से छोटी-छोटी ड्रॉइंग बनवाएं और उन्हें बोर्ड पर चिपकाएं. जैसे कि सूरज, फूल, तितली या इंद्रधनुष की तस्वीरें. आप बच्चों के रंगीन हैंडप्रिंट भी बोर्ड पर लगा सकते हैं. इससे बच्चों को मजा आएगा और उनका काम देखकर उन्हें गर्व महसूस होगा.

चाचा नेहरू थीम पर बोर्ड सजाएं

Chacha Nehru Themed Board Decoration
Chacha nehru themed board decoration

बाल दिवस चाचा नेहरू जी की याद में मनाया जाता है, इसलिए उनके फोटो को बोर्ड पर लगाएं. उनके बारे में कुछ प्यारे विचार या छोटी जानकारी भी लिखें. आप लाल गुलाबों की तस्वीरें बनाकर बॉर्डर सजा सकते हैं. इससे बोर्ड बहुत सुंदर और जानकारी से भरा लगेगा.

“Happy Children’s Day” को सुंदर अक्षरों में लिखें

Happy Children’s Day Celebration Ideas
Happy children’s day celebration ideas

आप रंगीन कागजों से बड़े और सुंदर अक्षरों में “Happy Children’s Day” लिख सकते हैं. हर अक्षर को चमकदार पेन या ग्लिटर से सजाएं. अक्षरों के आसपास स्माइली या कार्टून की तस्वीरें बनाएं. इससे पूरा बोर्ड चमक उठेगा और बच्चों को बहुत अच्छा लगेगा.

ये भी पढ़ें: Children’s Day Cake Designs: बच्चों के दिन को बनाएं स्पेशल इन क्यूट और क्रिएटिव केक डिजाइन्स के साथ

ये भी पढ़ें: Childrens Day Special Recipe: बचे हुए डोसा बैटर से बनाएं बच्चों के लिए यम्मी और हेल्दी उत्तपम पिज्जा, बच्चे हो जाएंगे खुश

ये भी पढ़ें: Childrens Day School Celebration Ideas: स्कूल में बच्चों के लिए करें कुछ अलग और मजेदार, ये आइडियाज बना देंगे दिन स्पेशल

ये भी पढ़ें: Cauliflower Cutlet Recipe: फूलगोभी से बनाएं ये कुरकुरे और टेस्टी कटलेट, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का मन करे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel