Chandra Grahan 2023: आजकल, आम लोग ज्योतिष और ग्रहण के बारे में जागरूक हो रहे हैं. साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण एक विशिष्ट खगोलीय घटना है जिसका विशेष धार्मिक महत्व भी है. चंद्र ग्रहण को ज्योतिष रूप से अशुभ माना जाता है. चंद्र ग्रहण के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है जानें.
ग्रहण के दौरान बच्चे का जन्म लाता है परेशानियां
कोई नहीं चाहता कि उनका बच्चा ग्रहण के दौरान पैदा हो. चूंकि ग्रहण अपने हानिकारक प्रभावों के कारण कई प्रतिबंधों के साथ आता है, इसलिए लोग ऐसा मानते हैं कि इस समय के दौरान बच्चे का जन्म भी उनके जीवन और हितों के लिए हानिकारक होगा.
ग्रहण योग के कारण आती है समस्याएं
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब जन्म कुंडली में सूर्य और चंद्रमा राहु और केतु के बीच आ जाते हैं, तो इसे ग्रहण योग कहा जाता है. ग्रहन योग के कारण यह किसी व्यक्ति के जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है. वह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से खराब स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है और माता-पिता के साथ भी संबंधों पर भी असर पड़ता है.
ग्रहण दोष क्या है?
आमतौर पर चंद्रमा और सूर्य से जुड़ी कोई भी समस्या सीधे तौर पर कुंडली के बल को कम कर सकती है. जब किसी कुंडली में राहु और चंद्रमा के साथ राहु और केतु की युति होती है तो ग्रहण दोष उपस्थित होता है.
ग्रहण का असर अशुभ हो ऐसा जरूरी नहीं
ज्योतिष पंडित कौशल मिश्रा कहते हैं कि स्पष्ट या दावे के साथ यह नहीं कह सकते हैं कि ग्रहण के दौरान बच्चे समस्याओं के साथ पैदा होते हैं, क्यों सभी ग्रहण दुर्भाग्यपूर्ण वक्र नहीं दिखाते हैं. जब आपके पास एक मजबूत सूर्य या चंद्रमा होता है और शेष कुंडली सहायक होती है, तो राहु और केतु आपके कुंडली में अच्छे प्रभाव को बढ़ाते हैं.
ग्रहों की स्थिति से बनता है ग्रहण दोष
ग्रहों की स्थिति जो ग्रहण दोष का कारण बनती है: सूर्य और राहु जब संयुक्त होते हैं तो पूर्ण सूर्य ग्रहण दोष बनता है. सूर्य और केतु मिलकर एक कुंडली में अर्ध सूर्य ग्रहण दोष बनाते हैं. जब केतु और चंद्रमा एक ही घर में मौजूद होते हैं तो जन्म कुंडली में पूर्ण चंद्र ग्रहण दोष होता है. राहु और चंद्रमा के योग को अर्ध चंद्र ग्रहण योग कहा जाता है. ऐसे में उपाय करने की जरूरत होती है.
ग्रहण योग के प्रभाव
जातक अपने व्यावसायिक और व्यावसायिक जीवन से असंतुष्ट होता है और उसका घरेलू जीवन समस्याओं से भरा होता है. उसे स्मृति हानि हो सकती है जिसके कारण यदि वह एक छात्र है तो परीक्षा में कम अंक प्राप्त करेगा.
उनकी प्रतिष्ठा और प्रेम जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है. वह पुराने रोगों से ग्रसित हो सकता है. वह आसानी से तंत्र-मंत्र और काले जादू का शिकार हो जाता है.
सूर्य ग्रहण दोष के उपाय
सूर्य उदय से पहले 108 गायत्री जप करें और प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही सूर्य ग्रहण दोष मंत्र का जाप करें.
अविवाहित कन्या को लाल वस्त्र भेंट करें.
रविवार के दिन अपने आहार में नमक से परहेज करें.
गुरु का शिष्य बनकर आदित्य हृदय और महामृत्युंजय स्तोत्र का पाठ करें.
साथ ही शिव और हनुमान स्तोत्र का पाठ करें.
रविवार के दिन पुजारियों को गुड़ भेंट करें.
5 रविवार और अमावस्या को सुबह 10 बजे से पहले एक पैकेट साबुत अनाज और नारियल बहते पानी में बहा दें.
तांबे के बर्तन में पानी पिएं.
चंद्र ग्रहण दोष के उपाय
कुंवारी कन्याओं को सफेद वस्त्र और खीर भेंट करें.
गायत्री और मृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
पूर्णिमा के दिन व्रत करें और चंद्रमा को अर्घ्य दें.
सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्थी चढ़ाएं.
सोमवार को अन्न दान करें.
हर सोमवार को ॐ चन्द्राय नमः का 108 बार जाप करें.
सभी सोमवार को निश्चित समय पर जरूरतमंद लोगों को दूध का दान करें.
विष्णु और शिव स्तोत्र का जप करें क्योंकि विष्णु सूर्य पर शासन करते हैं और शिव चंद्रमा पर शासन करते हैं.
पूर्णिमा की रात चांदी के बर्तन में रखे दूध में हल्दी और शहद मिलाकर पिएं.