Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की अगर बात करें तो उन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने मानवजाति की भलाई के लिए कई तरह की बातें कही थीं जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करती हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में दुश्मन के इरादों को भांपने के भी कुछ तरीके बताये थे. आचार्य चाणक्य कहते थे कि हर बुद्धिमान व्यक्ति को इन तरीकों के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह खुद को अपने दुश्मन से सुरक्षित रख सके. चाणक्य के अनुसार जो भी व्यक्ति समय रहते पने दुश्मन के इरादों को भांप लेता है असलियत में वही विजेता होता है. तो चलिए जानते हैं चाणक्य नीति की वे 4 तरीके जिन्हें अपनाकर आप किसी भी दुश्मन के इरादे समय रहते भांप सकते हैं.
दुश्मन की बातों से ज्यादा उसकी नजरें पढ़ें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी आदमी की नियत पहचाननी है तो आपकी उसकी आंखों पर ध्यान देना चाहिए. अगर कोई भी इंसान आपसे मीठी बातें करता है लेकिनी उसकी आंखें इधर-उधर हो रही हैं तो इसका साफ मतलब होता है कि वह आपसे कुछ छुपा रहा है. अगर कोई भी इंसान आपसे बातें करते समय या फिर आपकी बातें सुनते समय आंखें नहीं मिला रहा है या फिर बेचैन दिख रहा है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि उसके दिमाग में कुछ चल रहा है. बुद्धिमान व्यक्ति सिर्फ शब्दों पर ध्यान नहीं देता बल्कि चेहरे के हाव-भाव पर भी ध्यान देता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पीठ पीछे बुराई करने वालों से कैसे निपटें? आचार्य चाणक्य से सीखें हालात को संभालना और उससे निकलना
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 कामों को करने वाला जीवन में कभी नहीं रह सकता गरीब! आचार्य चाणक्य ने बताया क्या है कारण
हमेशा ईमानदार नहीं होता बार-बार सवाल करने वाला
आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर कोई भी व्यक्ति हर छोटी-छोटी बात में बार-बार सवाल करे या फिर प्लानिंग में ज्यादा दिलचस्पी दिखाए तो समझ जाएं कि वह आपसे जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहा है. चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति आपसे ज्यादा जानने की कोशिश कर रहा है वह दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन बन सकता है. बुद्धिमान व्यक्ति वही है जो इस तरह के लोगों से दूरी रखे.
चुप रहने वाला हर व्यक्ति शांत नहीं होता
आचार्य चाणक्य कहते हैं अक्सर हम यह सोचने की गलती कर देते हैं कि जो व्यक्ति कम बोल रहा है या चुप रह रहा है वह शांत स्वभाव का है. हमारा ऐसा सोचना काफी हद तक गलत हो सकता है क्योंकि कई बार यह चुप रहने वाला इंसान अंदर ही अंदर कुछ प्लान कर रहा हो. इस तरह के लोग बाहर से दिखने में भले ही शांत लगते हैं लेकिन अंदर ही अनादर कोई जाल जरूर बिछा रहे होते हैं. आपको हर समय इस तरह के व्यक्ति की गतिविधि पर ध्यान देना चाहिए.
शत्रु की संगति पर ध्यान दें
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप किसी भी व्यक्ति का स्वभाव समझना चाहते हैं तो उसकी संगति पर आपको ध्यान देना चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति अचानक से नए लोगों की संगति में रहे या फिर नए लोगों के साथ उठना बैठना शुरू कर दे तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि वह कुछ बड़ी प्लानिंग कर रहा है. अपने दुश्मन की संगति पर नजर रखना उसकी चालों को समझने की सबसे प्रभावी तरीका है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इस उम्र में पलटती है इंसान की किस्मत, आचार्य चाणक्य ने बताई जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई!
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

