20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: इंसान को आगे बढ़ने से रोकती हैं ये आदतें, जीवन में कभी नहीं मिलती सफलता

Chanakya Niti: जीवन में अगर सफल होनी चाहत रखते हैं तो इन आदतों को नहीं अपनाना चाहिए. ये आदतें व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोकती हैं.

Chanakya Niti: हर इंसान की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में सफल हो. इसके लिए उसे कठिन परिश्रम करना पड़ता है. रास्ते में इंसान को कई समस्याओं से भी गुजरना पड़ता है. कुछ जगहों पर लोगों को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जिस इंसान का लक्ष्य बड़ा हो उसे कुछ जगहों पर शर्म नहीं करना चाहिए. अगर इन जगहों पर आप शर्म महसूस करते हैं तो आप जीवन में पीछे रह जाते हैं. ये आदतें इंसान को आगे बढ़ने से रोकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि व्यक्ति को किन जगहों पर शर्म करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन मौकों पर साथ देने वाला ही होता है सच्चा मित्र, जानें

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: विद्यार्थियों को जरूर मिलेगी सफलता, अपनाएं चाणक्य नीति की ये 5 बातें

अपना धन न मांगने की आदत

इंसान को धन की लेन देन में कभी शर्म नहीं करना चाहिए. अगर आपने किसी को कर्ज दिया है तो उसे मांगने में शर्म महसूस न करें, क्योंकि पैसे बहुत मेहनत से कमाए जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में अगर आपको धन नहीं मिला तो आर्थिक समस्या हो सकती है.

शिक्षा प्राप्त करने में न करें शर्म

जीवन में शिक्षा का बड़ा योगदान है. यह जीवन को सफल बनाने में बहुत उपयोगी होता है. ऐसे में इंसान को कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए. यह व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करता है. शिक्षा प्राप्त करने के लिए जरूरी नहीं है कि सिर्फ बड़ों से ही कुछ सीखें. उम्र में छोटे इंसान से भी कुछ नया सीखा जा सकता है. अगर आप कुछ नया सीखने से इच्छा नहीं जताते हैं तो एक सफल इंसान बनने में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

भोजन करने में न करें शर्म

चाणक्य नीति के मुताबिक व्यक्ति को भोजन करने में शर्म नहीं दिखानी चाहिए. शर्म करने वाले इंसान का पेट कभी नहीं भर पाता है. इसका नतीजा यह निकलता है कि उस व्यक्ति की सोचने और समझने की शक्ति कम होती जाती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका पेट न भरा हो तो वह गलत रास्ते और गलत फैसले पर करने लगते हैं. कहा भी जाता है कि इंसान का गलत निर्णय व्यक्ति को जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ने देता है.

अपनी बात न रखने की आदत

चाणक्य नीति के मुताबिक इंसान को अपनी बात रखने में शर्म  महसूस नहीं करनी चाहिए. बिना किसी संकोच के दूसरों के सामने अपनी बात रखें. व्यक्ति की यह भावना आत्मविश्वास में वृद्धि करती है. इसके अलावा, दूसरा व्यक्ति चाहे जितना सगा या घनिष्ठ क्यों न हो अगर कुछ गलत कह रहा है या गलत कर रहा है तो उसे वह काम करने से मना करें. 

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: घर का मुखिया इन आदतों में जरूर कर लें सुधार, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा परिवार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel