22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडाई न्यूज एंकर ने लाइव टेलीकास्ट के दौरान निगली मक्खी, इस बात की होने लगी तारीफ

इन दिनों एक एंकर की काफी चर्चा हो रही है, जो लाइव प्रसारण के दौरान मक्खी निगल जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

न्यूज एंकर का काम इतना आसान नहीं होता, हम सिर्फ टेलीविजन पर उनको देखकर ये अनुमान लगा लेते हैं कि उनका काम काफी मजेदार है, पर लाइव या प्रसारण के दौरान उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों एक एंकर की काफी चर्चा हो रही है, जो लाइव प्रसारण के दौरान मक्खी निगल जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

यहां हम बात कर रहे हैं ग्लोबल न्यूज एंकर नासिर की जो पाकिस्तान में बाढ़ पर रिपोर्टिंग कर रही थी, इस दौरान गलती से वो एक मक्खी को निगल जाती है. पर इस हालात को उन्हें इस तरह संभाला कि हर ओर उनकी तारीफ होने लगी.

न्यूज एंकर ने खुद शेयर किया ये वीडियो

घटना के मजेदार पक्ष को देखते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “साझा कर रही हूं क्योंकि इन दिनों हम सभी को हंसने की जरूरत है। पता चला कि यह सिर्फ @fordnation नहीं है, मैंने आज एक फ्लाई ऑन एयर निगल ली है। (मैं जिस कहानी का परिचय दे रहा हूं, उसे देखते हुए बहुत पहली विश्व समस्या).


लाखों व्यूज मिल चुके हैं विडियो को

30 अगस्त को पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 1.06 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा है “एक विजेता की तरह आपने मौके को संभाला है. हाउस फ्लाई?” एक अन्य यूजर ने लिखा है“मुझे पता था कि उस कहानी के आपके कवरेज के बारे में मुझे कुछ परेशान कर रहा था , काबिले तारीफ”

एक अन्य माइक्रोब्लॉगिंग साइट यूजर ने लिखा, “फराह, आप एक बेहतरीन एंकर हैं और यह दिखा। क्या संयम! मैं यह नहीं सोचना चाहता कि क्या होता अगर इसके बजाय मैं होता. उह!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें