Birthday Surprise Ideas: हर बहन की चाहत होती है कि भाई के जन्मदिन को खास तरीके से मनाया जाए. इस खास मौके पर अगर आप भी अपने भाई के लिए कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो उन्हें खुश कर दे, तो ये आर्टिकल आपके काम की है. भाई के जन्मदिन पर आप उनके लिए स्पेशल सरप्राइज प्लान करके इस दिन को यादगार बना सकती हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ सरप्राइज आइडियाज जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.
दरवाजे के बाहर गिफ्ट बॉक्स रखें
भाई के जन्मदिन के मौके पर आप भी कुछ खास करना चाहती है तो उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दे सकती हैं. दरवाजे के बाहर एक खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स रखें इसमें आप भाई की पसंद की चीजों को रख सकती हैं. सुबह उठकर दरवाजा खोलते ही गिफ्ट बॉक्स देखकर आपका भाई जरूर सरप्राइज हो जाएगा.
सरप्राइज वीडियो कॉल
अगर आपका भाई आपसे दूर रहता है और आप उसके जन्मदिन पर कुछ स्पेशल करना चाहती हैं तो सरप्राइज वीडियो कॉल करना एक अच्छा आइडिया है. सुबह-सुबह पूरे परिवार के साथ मिलकर वीडियो कॉल करें और जन्मदिन की शुभकामनाएं दें. सुबह में परिवार के लोगों को देखकर आपके भाई के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी.
आउटडोर सरप्राइज
बर्थडे पर आप भाई के लिए आउटडोर सरप्राइज प्लान कर सकती हैं. आप बिना बताए अपने भाई को किसी खास जगह ले जाने की प्लानिंग कर सकती है जैसे पार्क या कैफे. इन जगहों पर पहुंचकर उनके पसंद का केक निकालकर आप उन्हें सरप्राइज कर सकती हैं.
रूम की दीवार को सजाएं
आप भाई के कमरे की दीवारों को सजाकर सरप्राइज दे सकती हैं. आप दीवार में अपने और भाई के बचपन की तस्वीरों को लगाएं. आप लाइट लगाकर दीवारों को सजा सकती हैं. दीवारों पर मैसेज भी लिखकर चिपका सकती हैं. इस सरप्राइज को देखकर भाई का चेहरा खुशी से खिल उठेगा.
यह भी पढ़ें: Birthday Surprise Ideas For Husband: पति के जन्मदिन पर दें सरप्राइज, घर पर ऐसे बनाएं इस दिन को खास


