22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birthday Gift Ideas For Grandmother: अपनी दादी के जन्मदिन पर दें ऐसा तोहफा, जो इस दिन को और भी खास बना दे

Birthday Gift Ideas: आप भी दादी के जन्मदिन पर कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो इन गिफ्ट आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज.

Birthday Gift Ideas For Grandmother: दादी और पोते या पोती का रिश्ता अनमोल होता है. दादी का प्यार और दुलार हमारे दिल को खुशियों से भर देता है. बचपन की खूबसूरत यादों में से एक याद होती है दादी के साथ टाइम बिताना और उनसे कहानियां सुनना. अपनी दादी के लिए आप भी कुछ खास करना चाहते हैं तो उनके जन्मदिन पर स्पेशल तोहफा देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. इस खास मौके पर आप ऐसा गिफ्ट चुनें जो उनके दिल को छू जाए. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज. 

स्वेटर और सॉक्स 

अपनी दादी के जन्मदिन पर एक उन्हें एक मुलायम, गर्म और हल्के वजन वाला स्वेटर गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ आप सॉफ्ट मोजे भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इस तोहफे का इस्तेमाल वह आसानी से कर पाएंगी. जन्मदिन के मौके पर दिल से दिया गया गिफ्ट उन्हें हर बार पहनते हुए आपके प्यार की याद दिलाएगा.

स्नैक्स गिफ्ट बॉक्स 

आप अपनी दादी के जन्मदिन पर गिफ्ट में स्नैक्स दे सकते हैं. गिफ्ट बॉक्स में आप मिक्स ड्राई फ्रूट, भुने हुए चने, लड्डू, छोटे-छोटे नमकीन, मल्टीग्रेन बिस्किट या कुकीज को रख सकते हैं. इन स्नैक्स को आपकी दादी चाय के साथ ले सकती हैं. सारे स्नैक्स को आप एक बॉक्स में रखें. इस बॉक्स को आप अच्छे से डेकोरेट करके अपनी दादी को दें.  

इयररिंग्स गिफ्ट करें 

जन्मदिन के मौके पर आप अपनी दादी को तोहफे में इयररिंग्स दे सकते हैं. आप छोटे मोती के स्टड या हल्के स्टोन स्टड को गिफ्ट करें. ये इयररिंग्स ज्यादा भारी नहीं होते हैं और रोजाना पहनने के लिए सही भी रहते हैं. 

मुलायम रजाई या कंबल 

मुलायम रजाई या कंबल गिफ्ट करना भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसका इस्तेमाल आपकी दादी सर्दियों के मौसम में कर सकती हैं. आप मुलायम और सुंदर रंग के रजाई या कंबल का चुनाव करें जो उनके बेडरूम को भी अच्छा लुक दे. 

यह भी पढ़ें– Wedding Gift Ideas For Bride: दुल्हन को दें ऐसा खास तोहफा जो चेहरे पर लाए मुस्कान, जानिए बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज

यह भी पढ़ें– Engagement Gift Ideas: अपनी दोस्त की सगाई में देना चाहते हैं खास और यादगार तोहफा, तो इन गिफ्ट आइडियाज को करें ट्राई 

Ravi Shastri In Prabhat Khabar Podcast On December 7
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel