Birthday Surprise Ideas For Roommate: जब भी घर में किसी का जन्मदिन आता है तब हम कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे उनको खुशी मिलें. ऐसे में जब हम घर से बाहर रहते हैं तब न तो हमारे परिवार होता है न कोई अपना. घर से दूर रहने के दौरान हमारे नए दोस्त और रूममेट बनते हैं जिससे हम अपनी सारी चीजें बोल पाते हैं. ऐसे में हम अपने रूममेट के जन्मदिन पर उन्हें खुश करने के लिए कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे उनका दिन यादगार बनें. आज हम आपको इस आर्टिकल में रूममेट का जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए बेस्ट सरप्राइज आइडियाज के बारे में बताएंगे.
छोटा पार्टी सेटअप
जब हम एक ही कमरा अपने रूममेट के साथ शेयर करते हैं तब उनका जन्मदिन उसी कमरे में सेलिब्रेट करने से उन्हें आपके सरप्राइज का पता चल जाएगा. इसके लिए आप दूसरे दोस्त के कमरे या हॉल में छोटे-छोटे डेकोरेशन जैसे – गुब्बारे और बैनर सजाकर, पसंदीदा केक और कुछ स्नैक्स से उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.
हैंडमेड गिफ्ट्स और कार्ड्स
कभी-कभी हाथ से बनाई हुई चीजें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. इसके लिए आप रूममेट के लिए एक सुंदर कार्ड बनाएं और उसमें अपने दिल की बात लिखें.अगर आप क्रिएटिव हैं तो फोटो कोलाज, पर्सनलाइज्ड मग या डूडल गिफ्ट कर सकते हैं.
डांस पार्टी करें
आप रूममेट के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए सारे हॉस्टल वाले दोस्त के साथ मिलकर एक छोटा-सा डांस पार्टी का प्रोग्राम रखें. ये सरप्राइज आप उन्हें बर्थडे के मिड नाइट में दे सकते हैं.
यादगार फोटो या वीडियो बॉक्स
आप सरप्राइज में अपने रूममेट को पुराने और हाल के फोटो प्रिंट करके एक बॉक्स बनाएं. हर फोटो के साथ कोई छोटा मैसेज या यादें जोड़ें. इसे खोलते ही उनका दिन बन जाएगा और वे इस दिन को हमेशा के लिए याद रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Birthday Surprise Ideas: बहन के बर्थडे पर फूलों से लेकर मूवी नाइट तक, ये सरप्राइज बनाएंगे उनका दिन यादगार
यह भी पढ़ें: Birthday Surprise Ideas For Mother: मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान, ये यूनिक बर्थडे सरप्राइज जरूर करें ट्राई


