11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bedroom Decoration Ideas: बेडरूम की खूबसूरती को बढ़ाएं, इन डेकोरेशन आइडियाज से कमरे का लुक बदलें

Bedroom Decoration Ideas: अगर आप भी बेडरूम को सुंदर से सजाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकेल से जानते हैं बेडरूम को डेकोरेट करने के आइडियाज.

Bedroom Decoration Ideas: घर की सजावट करने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जिससे कि घर खूबसूरत लगे. कुछ लोग ट्रेडिशनल स्टाइल पसंद करते हैं तो कुछ लोग मॉडर्न या मिनिमल लुक अपनाते हैं. बेडरूम घर का एक अहम कमरा हैं जहां दिनभर की थकान के बाद लोग आराम करते हैं. अगर आपका बेडरूम सुंदर तरीके से सजाया गया हो तो दिनभर की थकान पल भर में गायब हो जाती है. आप भी बेडरूम को नया लुक देना चाहते हैं तो आप इन आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

रंगों से कैसे सजाएं रूम?

खूबसूरत रंगों से आप बेडरूम के लुक को बदल सकते हैं. कमरे को सजाने में कलर थीम को ध्यान से चुनें. सही रंग आपके रूम को सुंदर बनाते हैं. आप एक दीवार को डार्क कलर में और बाकी दीवारों को हल्के रंगों में पेंट कर सकते हैं. ये बहुत ही आकर्षक लगता है. 

बेड को कैसे सजा सकते हैं?

बेडरूम में बेड को आप सुंदर से सजाएं. बेड पर बेडशीट को बिछाएं और बड़े-छोटे साइज के कुशन मिलाकर लगाएं. कॉन्ट्रास्ट कलर के कुशन कवर लगाना बेड की खूबसूरती को बढ़ाने का एक आसान और असरदार तरीका है. अगर आप हल्के रंग की बेडशीट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप गहरे रंग के कुशन कवर का इस्तेमाल करें. आप गहरे रंग की बेडशीट के साथ हल्के रंग के कुशन कवर का इस्तेमाल करें. आप बेड के पास एक छोटी टेबल रखें जिस पर लैम्प, छोटा पौधा या फोटो फ्रेम रखें

फर्श को कैसे सजाएं?

अक्सर लोग पूरे कमरे को सजा लेते हैं लेकिन, फर्श पर ध्यान नहीं देते हैं. आप बिस्तर के नीचे या साइड में सॉफ्ट रग या कार्पेट को बिछा सकते हैं. ये आपके रूम के लुक को बदल देते हैं जिससे कमरा और भी सुंदर नजर आता है. 

रूम का डेकोरेशन कैसे करें?

आप रूम को डेकोरेट करने के लिए लाइट का इस्तेमाल करें. रूम को सजाने के लिए आप कमरे के रंग के हिसाब से पर्दे लगाएं. पर्दे कमरे के लुक को पूरी तरह बदल देते हैं. अगर आपके कमरे में खिड़की के पास जगह है तो आप एक छोटी सी बैठने की जगह बना सकते हैं. इस जगह पर आप सॉफ्ट कुशन और ब्लैंकेट रखें और यहां पर आप किताबें पढ़ सकते हैं या शाम में चाय या कॉफी पीते हुए रीलैक्स कर सकते हैं. दीवार को डेकोरेट करने के लिए आप पेंटिंग और खूबसूरत वॉल हैंगिंग को लगा सकते हैं. दीवार में आप खूबसूरत घड़ी और मिरर को भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel