9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Beautiful Earrings Design Ideas: कुर्ती के साथ ट्राई करें ये इयररिंग्स डिजाइन आइडियाज, अपने लुक को बनाएं खास

Beautiful Earrings Design Ideas: अगर आप भी कुर्ती पहनना पसंद करती हैं और अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इन इयररिंग्स डिजाइन आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ इयररिंग्स डिजाइन आइडियाज.

Beautiful Earrings Design Ideas: अधिकतर महिलाएं कॉलेज या ऑफिस में कुर्ती पहनकर जाना पसंद करती हैं. कुर्ती आरामदायक होती है और आप इसे अलग-अलग तरीकों से भी स्टाइल कर सकती हैं. आप इसे जींस, लेगिंग्स या प्लाजो पैंट के साथ पहन सकती हैं. कुर्ती के साथ आप सुंदर इयररिंग्स को पहनती हैं तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं. आप कुर्ती के हिसाब से सिंपल या हेवी इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ इयररिंग्स आइडियाज जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं. 

सिल्वर इयररिंग्स (Silver Earrings)

Silver Earrings Design
Silver earrings design ( ai image)

आप सिल्वर इयररिंग्स को कुर्ती के साथ ट्राई करें. ये इयररिंग्स डिजाइन कुर्ती के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप बड़े या छोटे साइज के वर्क वाले सिल्वर इयररिंग्स को पहन सकती हैं. इन इयररिंग्स को पहनकर आप एक आकर्षक लुक आसानी से पा सकती हैं. 

डबल लेयर इयररिंग्स (Double Layer Earrings)

Double Layer Earrings
Double layer earrings ( ai image)

डबल लेयर इयररिंग्स कुर्ती के साथ पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन है. आप किसी त्योहार या खास मौके पर डबल लेयर इयररिंग्स डिजाइन को पहन सकती हैं. सिंपल कुर्ती के साथ आप इसे पहन सकती हैं और अपने लुक को आसानी से खूबसूरत बना सकती हैं. 

झुमका (Jhumka)

Jhumka Earrings
Jhumka earrings ( ai image)

कुर्ती के साथ झुमके को भी आप पहन सकती हैं. कुर्ती के साथ झुमके शानदार नजर आते हैं. आप स्टोन वर्क वाले झुमके को कुर्ती के साथ पहनें. आप अगर अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो छोटे साइज के झुमके को पहनें. 

गोल्डन इयररिंग्स (Golden Earrings)

Golden Earrings Design
Golden earrings design ( ai image)

आप अगर एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो गोल्डन इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं. आप सिंपल या वर्क वाले इयररिंग्स डिजाइन को कुर्ती के साथ पहन सकती हैं. किसी स्पेशल मौके पर आप हेवी गोल्डन इयररिंग्स को पहनें.

यह भी पढ़ें- First Anniversary Outfit Ideas: शादी की पहली सालगिरह पर लुक को बनाएं खास, इन स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज को करें ट्राई

यह भी पढ़ें: Trending Lipstick Shades: शादी के सीजन में चुनें ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स, हर स्किन टोन पर लगेंगे शानदार

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel