Bridal Gold Bajuband Design: आपकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, जब आप पहनेंगी ये खूबसूरत गोल्ड बाजूबंद

(Image - Pinterest)
Bridal Gold Bajuband Design: शादी में अपने आप को अलग दिखने के लिए आप यूनिक गोल्ड के तौर पर बाजूबंद च्वाइस कर सकते हैं. यह गहना आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा.
Bridal Gold Bajuband Design: गहनों का क्रेज भारत में कभी कम नहीं होता है. चाहे शादी ब्याह हो या कोई विशेष मौका यहां की महिलाएं गहने पहनना खूब पसंद करती हैं. अगर आप अपनी शादी के लिए यूनिक गोल्ड की तलाश में हैं तो बाजूबंद बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. यह न सिर्फ गहने की श्रेणी में आता है बल्कि यह रॉयल्टी और ट्रेडिशन का सिंबल भी है. चलिए आपको ब्राइडल गोल्ड बाजूबंद की डिजाइन के बारे में बताते हैं. ये बाजूबंद आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देंगे.
ट्रेडिशनल मंदिर वर्क
अगर आप गोल्ड जूलरी की शौकीन हैं तो फिर आप मंदिर डिजाइन बाजूबंद ट्राई कर सकते हैं. इसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां और खूबसूरत नक्काशी होती है. इस बाजूबंद को आप साड़ी, लहंगा या फिर सूट के साथ भी पहन सकती हैं. यह आपको बहुत ही रॉयल लुक देगा.
कुंदन वर्क
शादी-ब्याह के सीजन में कुंदन वर्क की डिमांड बहुत बढ़ जाती है. गोल्ड के साथ एमराल्ड कुंदन स्टोन्स का लुक आपको सबसे अलग फील देगा. इसकी खासियत है कि यह गहना हल्का होते हुए भी भारी दिखता है.
फूलों का पैटर्न गोल्ड बाजूबंद
गोल्ड में फूलों की डिजाइन वाला बाजूबंद आपको हर आउटफिट के साथ मैच कर जाएगा. यह आपको बहुत ही क्लासी लुक देगा. इसे पहनकर आप रानी जैसा महसूस करेंगी.
मिनिमलिस्ट थिन वर्क
अगर आपको हल्के और मिनिमल डिजाइन पसंद है तो आपके लिए थिन गोल्ड बाजूबंद परफेक्ट रहेगा. यह ऑफिस पार्टी, फेस्टिव फंक्शन और किटी पार्टी में भी बहुत आराम से पहना जा सकता है.
स्टोन स्टडेड गोल्ड बाजूबंद डिजाइन
आपको अगर कलरफुल स्टोन वाली जूलरी पसंद है, तो स्टोन स्टडेड गोल्ड बाजूबंद बेस्ट होगा. इसमें एमराल्ड, रूबी, पर्ल और कुंदन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन रहता है.
इसे भी पढ़ें: Ethnic Kurta Set: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये एथनिक ड्रेस, मेहमान भी करेंगे तारीफ
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




