ePaper

Bangle Design Ideas: कुर्ती या सूट के साथ ट्राई करें ये शानदार चूड़ियां, आसानी से पाएं फैशनेबल लुक

9 Nov, 2025 1:28 pm
विज्ञापन
bangle design ideas for suit or kurti

bangle design ideas for suit or kurti ( AI Image)

Bangle Design Ideas: सलवार सूट या कुर्ती के साथ आपको भी चूड़ियां पहनना पसंद हैं तो आप इन बैंगल्स डिजाइन आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं. आइए देखते हैं इस आर्टिकल में कुछ बैंगल्स डिजाइन आइडियाज.

विज्ञापन

Bangle Design Ideas: कई महिलाएं सलवार सूट या कुर्ती के साथ इयररिंग्स, हेयर क्लिप या नेकलेस को पहनती हैं जिससे उनका लुक पूरा लगे. अगर आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो आप सूट या कुर्ती के साथ हाथों में सुंदर चूड़ियों को जरूर ट्राई करें. चूड़ियां आपके हाथों की रौनक बढ़ाती हैं और सूट या कुर्ती के साथ चूड़ियों का कॉम्बिनेशन आपको एक आकर्षक लुक देता है. आइए जानते हैं कुछ चूड़ी डिजाइन आइडियाज जो आप सूट या कुर्ती के साथ ट्राई कर सकती हैं. 

ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स को करें ट्राई 

oxidised bangle
Oxidised bangle ( ai image)

अगर आप ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो आप ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. सूट या कुर्ती के साथ ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स को जरूर पहनें. ये बैंगल्स डिजाइन आपको एक स्टाइलिश लुक देते हैं.

मल्टीकलर ग्लिटर बैंगल्स डिजाइन

multicolour glitter bangle
Multicolour glitter bangle ( ai image)

आप सूट या कुर्ती के साथ ग्लिटर बैंगल्स को पहन सकती हैं. ग्लिटर की चमक आपके पूरे लुक को बेहद खास बनाती है. ग्लिटर बैंगल्स रोशनी में चमकते हैं और आपके हाथों में बहुत खूबसूरत लगते हैं. 

ब्यूटीफुल लटकन बैंगल्स को पहनें

latkan bangle design
Latkan bangle design ( ai image)

किसी पर्व-त्योहार के लिए लटकन वाली चूड़ियां एक परफेक्ट चॉइस है. आप सूट या कुर्ती के साथ वर्क वाली चूड़ियों को पहन सकती हैं. आप प्लेन चूड़ियों के सेट के साथ भी लटकन वाली चूड़ियां को बीच में डालकर ट्राई कर सकती हैं. 

रेजिन चूड़ियों से लुक को बनाएं खास 

resin bangle
Resin bangle ( ai image)

सूट या कुर्ती के साथ रेजिन चूड़ियां बहुत खूबसूरत लगती हैं. ये चूड़ियां हल्की होती हैं और आप इन चूड़ियों को कॉलेज आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. आप अलग-अलग रंगों की चूड़ियों को पहन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- Saree Design For Wedding Party: वेडिंग पार्टी में दिखें सबसे खूबसूरत, ट्राई करें ये साड़ी डिजाइन आइडियाज

यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

विज्ञापन
Sweta Vaidya

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें