Names for Baby Girl: हर बच्चा या फिर बच्ची अपने माता-पिता के लिए बेहद खास होता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि एक बच्चे का जन्म होते ही उसके माता-पिता की जिंदगी खुशियों से भर जाती है. जब घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो माता-पिता के लिए यह एक बेहद खास पल होता है. केवल माता-पिता के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी यह एक बेहद ही खास पल होता है. एक बच्चे का जन्म होने पर पूरा परिवार पहले दिन से ही उसके पीछे लग जाता है. हर किसी की यह कोशिश होती है कि परिवार के इस नन्हे से मेहमान को किसी भी तरह की तकलीफ न हों. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में परिवार वालों के लिए जिम्मेदारियां भी काफी बढ़ जाती है. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्चे के लिए एक नाम का चुनाव करना. आज की यह आर्टिकल उन्हीं माता-पिता के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर लक्ष्मी रुपी बेटी ने जन्म लिया है. आज हम आपकी प्यारी सी परियों जैसी बेटी के लिए खूबसूरत नामों की एक लिस्ट लेकर आये हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
आपकी प्यारी सी बेटी के लिए खूबसूरत से नाम
आशी
अदा
अद्रा
अही
ऐश
अना
बीनी
दिति
गिना
गिती
लिरा
कायरा
झील
अनवी
हूर
Also Read: Baby Names: आपके बेटे पर खूब जचेंगे ये ट्रेंडी और यूनिक नाम, सुनने वाले जमकर करेंगे तारीफ
Also Read: Baby Names: आपकी प्यारी सी बेटी के लिए ये हैं दो अक्षरों वाले खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

