28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें यूनिक और संस्कृत से जुड़े नाम, देखें लिस्ट

Baby Names: अगर आपके घर में नन्हा राजकुमार आया है या आने वाला है, तो आप उसके लिए एक ऐसे नाम की तलाश कर रहे हैं जो संस्कृत से जुड़ा होने के साथ ही यूनिक और मॉडर्न भी हो, तो आप यहां से अपने राजकुमार के लिए नाम चुन सकते हैं.

Baby Names: जब भी घर में एक बच्चे का जन्म होता है, तो पूरा घर खुशियों से भर जाता है. चारों तरफ रौनक हो उठती है. बच्चे के जन्म के साथ ही माता-पिता पर कई चीजों की जिम्मेदारियां आ जाती है. माता-पिता बच्चे के पालन-पोषण से लेकर भविष्य तक का प्लान बनाने लगते हैं. सभी जिम्मेदारियों और खुशियों के बीच बच्चे के नामकरण की जिम्मेदारी भी बहुत अहम होती है. क्योंकि बच्चे का नाम सिर्फ बच्चे को पुकारने के लिए ही नहीं होता है, बल्कि यह खास अक्षरों से बना शब्द उनके व्यक्तित्व पर भी गहरा प्रभाव डालता है. इसलिए बच्चे का नाम यूनिक और मॉडर्न होने के साथ ही अर्थपूर्ण होना चाहिए. ऐसे में अगर आपके घर में नन्हा राजकुमार आया है या आने वाला है, तो आप उसके लिए एक ऐसे नाम की तलाश कर रहे हैं जो संस्कृत से जुड़ा होने के साथ ही यूनिक और मॉडर्न भी हो, तो आप यहां से अपने राजकुमार के लिए नाम चुन सकते हैं.

बेटे के लिए अनोखे और संस्कृतिक नाम

पार्थ – पार्थ का अर्थ होता है राजकुमार.
प्रज्ञान – प्रज्ञान का अर्थ होता है बुद्धिमान
शिवांश – शिवांश का अर्थ होता है शिव का अंश.
उत्कर्ष – उत्कर्ष का अर्थ होता है सबसे श्रेष्ठ.
साकेत – साकेत का अर्थ होता है तीर्थ स्थान.
अविराज – अविराज का अर्थ होता है सूर्य की तरह चमकने वाला.
आरुष – आरुष का अर्थ होता है सूर्य की पहली किरण.
दिव्य – दिव्य नाम का अर्थ होता है अलौकिक और पवित्र.
अथर्व – अथर्व नाम का अर्थ होता है भगवान गणेश.
प्रणय – प्रणय नाम का अर्थ होता है स्नेह और सम्मान.

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: बेटी के लिए ‘न’ अक्षर से शुरू होने वाले खूबूसरत नाम चुनें, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: April Born Kids: अप्रैल में जन्मे बच्चे में होते हैं ये विशेष गुण, होती हैं कुछ ऐसी खूबियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel