29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हीं मुस्कान के लिए सबसे प्यारा नाम, चुनें यहां से

Baby Names: माता-पिता अपने बच्चे का नाम काफी सोच-समझकर रखते हैं, क्योंकि नाम का प्रभाव बच्चे के व्यक्तित्व पर पड़ता है. इसके अलावा, नाम सिर्फ पहचान नहीं बताता है, बल्कि वह बच्चे के व्यक्तित्व की पहली झलक होती है.

Baby Names: मां-बाप के लिए वो पल सबसे अनमोल होता है, जब उसे अपने बच्चे के लिए नाम चुनने का मौका मिलता है. घर में बच्चे के जन्म से घरों में खुशियों की बहार आ जाती है. उसकी पहली मुस्कान और आहट सब कुछ जादू सा लगने लगता है. माता-पिता अपने बच्चे का नाम काफी सोच-समझकर रखते हैं, क्योंकि नाम का प्रभाव बच्चे के व्यक्तित्व पर पड़ता है. इसके अलावा, नाम सिर्फ पहचान नहीं बताता है, बल्कि वह बच्चे के व्यक्तित्व की पहली झलक होती है. इसलिए नाम ऐसा होना चाहिए जो दिल को छू जाए, जिसमें मिठास हो, जिसका अर्थ हो सुंदरता और प्यारा हो.

लड़कियों के नाम

  • आव्या (Aavya)– पवित्र आत्मा
  • कायरा (Kaira)– शांतिपूर्ण
  • मायरा (Myra)– प्रिय, मधुर
  • अनाया (Anaya)– ईश्वर की विशेष कृपा
  • वीरा (Veera)– बहादुर, निडर
  • इरा (Ira)– ज्ञान की देवी सरस्वती
  • सान्वी (Saanvi)– देवी लक्ष्मी का एक नाम
  • तृषा (Trisha)– इच्छा, चाहत
  • नायरा (Naira)– चमकदार, रोशनी
  • प्रिशा (Prisha)– भगवान का उपहार

यह भी पढ़ें- Baby Names: एक ऐसा नाम जो छू जाए दिल को, अपने राजकुमार के लिए चुनें

यह भी पढ़ें- आपकी राजकुमारी के लिए चमकदार नामों का खजाना, यहां से चुने बहुत ही खास नाम

लड़कों के नाम

  • आरव (Aarav)– शांतिप्रिय, बुद्धिमान
  • विवान (Vivaan)– जीवन देने वाला, ऊर्जा से भरपूर
  • ऋदव (Ridhav)– सफल, समृद्ध
  • ईहान (Ihaan)– अपेक्षा, शुरुआत
  • ध्रुव (Dhruv)– अडिग, स्थायी (ध्रुव तारा से)
  • आद्विक (Advik)– अद्वितीय, अनोखा
  • कियान (Kiyan)– राजा, प्राचीन
  • लक्ष्य (Lakshya)– उद्देश्य, लक्ष्य
  • निवान (Nivaan)– पवित्रता, शांति
  • युग (Yug)– एक युग, समय का प्रतीक

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel