Baby Names: बच्चे के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है या फिर होने वाला है. आज हम आपकी प्राणों से प्यारी इस बेटी के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से जब आप अपनी बेटी के लिए एक नाम चुनेंगे तो यह नाम उसपर काफी ज्यादा जचेगा. केवल यहीं नहीं, जब आपको इन नामों का अर्थ पता चलेगा तो आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान भी आ जाएगी. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इन नामों के अर्थ.
प्राणों से प्यारी बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नाम
- आहाना: इस नाम का अर्थ होता है आंतरिक प्रकाश या फिर वह जो अमर है.
- अति: इस नाम का अर्थ होता है चरम.
- आरिनी: इस नाम का अर्थ होता है साहसी.
- अमृता: इस नाम का अर्थ होता है अमरता.
- अरुणिमा: इस नाम का अर्थ होता है भोर की चमक.
- बिशाखा: इस नाम का अर्थ होता है एक तारा.
- भाविका: इस नाम का अर्थ होता है हंसमुख.
- चक्रिका: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.
- एकांतिका: इस नाम का अर्थ एक तरफ ध्यान केंद्रित रखना.
- दरिका: इस नाम का अर्थ होता है कन्या.
- दीप्ता: इस नाम का अर्थ होता है प्रबुद्ध.
- इर्या: इस नाम का अर्थ होता है शक्तिशाली.
- जागृति: इस नाम का अर्थ होता है जागृति.
- जनुजा: इस नाम का अर्थ होता है एक बेटी.
- इनाया: इस नाम का अर्थ होता है अकेलापन.
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा होगा जीवन, अपनी देवी सी बेटी के लिए यहां से चुनें मां लक्ष्मी से प्रेरित नाम