21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Astro Tips: पैर के तलवों की बनावट और रेखाओं में छिपा है किस्मत का राज, आप भी जानें

Astro Tips: आपके पैरों के तलवों से आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. इसमें कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए. आइए जानें वो कौन सी बातें हैं- अगर आपके तलवों के बीच में खड़ी रेखाएं दिखती हैं, तो हो सकता है कि आप आत्म-सम्मान में कमी महसूस कर रहे हों.

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में हमारे भाग्य और भविष्य से जुड़ी कुछ बातें हाथ और पैरों की रेखाओं में भी छिपी होती हैं. आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि हाथों की रेखाएं आपकी किस्मत बदल सकती हैं, लेकिन सिर्फ हाथ ही नहीं बल्कि आपके तलवों पर भी कुछ रेखाएं होती हैं जो आपके भविष्य और आपके व्यक्तित्व को उजागर करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में एक ही समुद्रशास्त्र है, जिसके जरिए आपके शरीर के कुछ अंगों को देखकर आपके आने वाले समय की जानकारी बताई जाती है. इन्हीं में से एक है फुट रीडिंग यानी हाथों के साथ पैरों की रेखाओं से भविष्य बताना.

फुट रीडिंग भारत और चीन में एक प्राचीन अवधारणा है और इसमें व्यक्ति के पैर की उंगलियों या तलवों की रेखाओं के बारे में जानकारी ली जाती है. यह व्यापक रूप से माना जाता है कि तलवे किसी व्यक्ति के बारे में उसके पैरों के ऊपरी हिस्से से ज्यादा बताते हैं और आपके भविष्य के बारे में भी बताते हैं. आइए इस बारे में जानते हैं और अधिक.

New Project 2024 08 03T143357.899 1
Astro tips: पैर के तलवों की बनावट और रेखाओं में छिपा है किस्मत का राज, आप भी जानें 3

also read: Happy Friendship Day 2024: यार की है यारी निभानी… दोस्तों के…

also read: Friendship Day 2024: कब है फ्रेंडिशिप डे, हर साल क्यों करते…

क्या कहता है फुट रीडिंग का विज्ञान?

यह रिफ्लेक्सोलॉजी का ही एक विस्तार है और माना जाता है कि यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, भावनात्मक स्वास्थ्य और व्यक्तित्व के प्रकार को प्रकट करता है. फुट रीडिंग विशेषज्ञों का मानना ​​है कि हर व्यक्ति के पैर में एक पुरुष और एक महिला का पैर होता है, जिसमें दायां पैर पुरुष का और बायां पैर महिला का होता है.

पैरों का आकार स्वभाव बताता है

  • आपके पैरों के तलवों से आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. इसमें कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए. आइए जानें वो कौन सी बातें हैं- अगर आपके तलवों के बीच में खड़ी रेखाएं दिखती हैं, तो हो सकता है कि आप आत्म-सम्मान में कमी महसूस कर रहे हों.
  • अगर पैरों के तलवों पर रेखाएं तिरछी हैं, तो यह आपके अनिर्णय को दर्शाता है. ऐसे लोग किसी भी बात पर दृढ़ नहीं रह पाते और अपने फैसले लेने में देरी करते हैं.
  • पतली एड़ियों का मतलब है कि आपको अधिक सुरक्षा की जरूरत है और आप कई चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर हैं.
  • अगर आप किसी बात को लेकर अनिर्णायक हैं या अपने जीवन के किसी पहलू से जूझ रहे हैं, तो फुट रीडिंग आपकी दुविधा को दूर कर सकती है.
New Project 2024 08 03T143518.047
Astro tips: पैर के तलवों की बनावट और रेखाओं में छिपा है किस्मत का राज, आप भी जानें 4

also read: O Letter Name Personality: प्रेम के धनी होते हैं O अक्षर वाले लोग, ये है इनकी बड़ी कमजोरी

also read: Bel Patra Tree Benefits: बेल पत्र का पेड़ लगाने के 5 फायदे, ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप

पैरों की रेखाओं में छिपी है किस्मत

  • पैरों की रेखाओं में कुछ रेखाएं पैरों के तलवों की बनावट और उनमें बने निशानों के आधार पर भविष्य के बारे में बताती हैं. माना जाता है कि जिन लोगों के तलवे दिखने में नरम होते हैं और उन पर कम रेखाएं होती हैं, वे अधिक भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी की कृपा अधिक होती है.
  • जिन लोगों के तलवों पर तिरछी रेखाएं होती हैं और वे बेचैन दिखते हैं, उनके जीवन में परेशानियां अधिक होती हैं.
  • चपटे पैर वाले लोग मेहनती और खुले विचारों वाले होते हैं. ऐसे लोग हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और इसी वजह से वे लोगों के बीच मशहूर हो जाते हैं.
  • अगर तलवे में चक्र, कमल का फूल या शंख दिखाई दे तो आपको जीवन में खूब प्रसिद्धि मिलेगी और आप किसी बड़ी जगह पर काम करेंगे.
  • इस तरह आप भी अपने पैरों से अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं और अपने स्वभाव को जान सकते हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें