10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day 2024: यार की है यारी निभानी… दोस्तों के लिए कुछ खास लाइन और गाने, यहां से चुनें

Happy Friendship Day 2024: भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इसलिए, इस साल यह दिन 4 अगस्त को मनाया जाएगा. अपने दोस्तों के साथ इस दिन को खास मनाने के लिए साथ में गाएं और गुनगुनाएं ये गाना.

Happy Friendship Day 2024: 4 अगस्त, 2024 को, हम सभी Friendship Day पर अपने दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती और इस अनोखे रिश्तों का जश्न मनाएंगे. अगर आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों को याद कर रह हें और उन्हें ये गाने टैग करें और उनके लिए ये प्यारा लाइन स्टेटस लगाएं.

Happy Friendship Day 2024 SONG

  • ए सुन यार सुन यारी तेरी, मुझे जिंदगी से भी प्यारी है
  • ए यार तेरी यारी हमें जान से है प्यारी, तेरी यारी पे जान लुटा देंगे
  • अपुन तो यारी में यार के लिए मरता है, तेर लिए हम क्या-क्या डिंग डांग करता है
  • अरे यारो मेरे प्यारों मेरी मानो हो दिलदारों, जवां हो यारो ये तुमको हुआ क्या
  • ए मेरे दोस्त दोस्ती की कसम, चाहे दुनिया उठाए लाख सितम, फिर भी हम दोस्ती निभाएंगे
  • बंबई से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो
  • बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा, सलामत रहे दोस्त हमारा
  • चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे , फिर भी कभी अब नाम को तेरे आवाज मैं न दूंगा
  • देखो हम दोनों की यारी को क्या कहना, जीवन से भी प्यारी क्या कहना
  • दिल जलते फूल खिलते हैं, बड़ी मुश्किल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं
Happy Friendship Day 2021 Whatsapp Status
Happy friendship day 2024: यार की है यारी निभानी… दोस्तों के लिए कुछ खास लाइन और गाने, यहां से चुनें 4

also read: Friendship Day 2024: कब है फ्रेंडिशिप डे, हर साल क्यों करते…

also read: Friendship Day 2024 Travel Ideas: फ्रेंडशिप डे पर बारिश नहीं फेरेगी…

दोस्तों के लिए प्यारा कोट्स (Cute Quotes for Friends)

  • अच्छे और बुरे समय में, दोस्त जीतते हैं
  • दोस्ती सबसे बड़ी प्रेम कहानी है
  • साथ-साथ, हर उतार-चढ़ाव में
  • जो दोस्त साथ में हंसते हैं, वे साथ रहते हैं
  • अच्छे और बुरे समय में, दोस्त इसे बेहतर बनाते हैं
  • एक दोस्त एक खजाना है, जिसे हमेशा संजोया जाता है
  • साथ रहना एक शानदार जगह है
  • दोस्ती खुशी की कुंजी है
  • दोस्त वह परिवार है जिसे हम चुनते हैं
Photo 1529156069898 49953E39B3Ac
Happy friendship day 2024: यार की है यारी निभानी… दोस्तों के लिए कुछ खास लाइन और गाने, यहां से चुनें 5
  • यादें बनाना, हँसी-मज़ाक करना और साथ में रोमांच पैदा करना
  • दोस्ती वो गोंद है जो जीवन को एक साथ बांधे रखती है
  • तुम मेरे व्यक्तित्व, मेरी जमात, मेरी हर चीज़ हो
  • जहाँ दोस्ती है, वहाँ प्यार है
  • जो दोस्त साथ मिलकर मरते हैं, वो साथ ही रहते हैं
  • अरबों की दुनिया में, मैंने अपनी जमात पा ली है
  • दोस्ती वो संगीत है जो मेरे दिल में भर देता है
  • हम भले ही एक-दूसरे से जुड़े न हों, लेकिन हम एक परिवार हैं
  • आइए, हम सब मिलकर इस जीवन को एक रोमांच बना दें
Tips To Celebrate Friendship Day In Lockdown
Happy friendship day 2024: यार की है यारी निभानी… दोस्तों के लिए कुछ खास लाइन और गाने, यहां से चुनें 6

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें