11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स

अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' पहले ही दिन सिनेमाघर में कोहराम मचा रही है. इस फिल्म में आयुष शर्मा पहली बार गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं. उनका फिल्म में किरदार जरदस्त हैं. उन्होंने अपनी भूमिका को बेहद ही शानदार तरीके से निभाया है. पढ़ें आयुष शर्मा की अबतक की जर्नी.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 9

2018 के बाद अब आयुष शर्मा ने ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ से कमबैक किया है. इस फिल्म के लिये उन्होंने खुद पर काफी काम किया है. फिर चाहे वो लुक्स हो या बॉडी हर तरह से वे शानदार नजर आ रहे हैं.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 10

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आयुष ने कहा था कि लवयात्री में उनके काम को लोगों ने पसंद नहीं किया. लोग कहते थे कि उन्हें फिल्म में सिर्फ इसलिये मौका मिला, क्योंकि वो अर्पिता खान के पति थे. ये तो बस शुरुआत थी. लोगों ने आयुष को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया था और भद्दे -भद्दे कमेंट किए थे.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 11

लवयात्री देखने के बाद ट्रोल करने वालों ने अपनी सारी हदें पार कर दी थीं. सलमान को आयुष शर्मा के लॉन्च को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई थी. कुछ लोगों ने कहा था कि वो लड़की की तरह दिखते हैं. तो कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें एक्टिंग बिल्कुल छोड़ देनी चाहिए.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 12

अंतिम स्टार आयुष शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म लवयात्री को लेकर बहुत सी कड़वी यादें शेयर करते हुए हाल ही में कहा था कि सलमान खान के जीजा होने के कारण लोग उनसे बहुत ही ज्यादा की उम्मीद लगा कर बैठे थे और जब लवयात्री में उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई तो उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 13

आयुष शर्मा की शादी अर्पिता खान से हुई है. अर्पिता बॉलीवुड के महान लेखक सलीम खान और हेलन की बेटी और सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान की बहन हैं. आयुष शर्मा के बेटे का नाम आहिल शर्मा है.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 14

आयुष शर्मा पहली बार अर्पिता से किसी क्रॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. उस समय दोनों सिंगल थे. आयुष के अनुसार सभी दोस्त अक्सर अर्पिता के घर खाना खाने पहुंच जाते थे. अर्पिता के घर का इतना स्वादिष्ट होता था कि जब मौका मिलता सभी लोग पहुंच जाते थे. इसी दौरान आयुष और अर्पिता ज्यादा समय साथ बिताने लगे और एक दिन आयुष ने अर्पिता को प्रपोज कर दिया जिसे अर्पिता ने स्वीकार कर लिया.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 15

अर्पिता ने एक इंटव्यू में कहा था कि आयुष बहुत ईमानदार हैं. उनकी अपनी एक राय है और मुझे ऐसा ही इंसान चाहिए था जो डैड और सलमान जैसे प्यार और दुलार के साथ उन्हें रख सके.

Undefined
Photos: फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स 16

आयुष के अनुसार आम इंसान की हिम्मत नहीं होती है अपनी गर्लफ्रेंड के भाई से बात करने की. मेरी हालत सोचिए क्या होगी. लेकिन किस्मत से सलमान से मुलाकात बहुत अच्छी थी. उस वक्त आयुष की उम्र 24 साल की थी और अर्पिता की उम्र 26 साल. सलमान ने कहा था कि अगर तुम दोनों साथ में खुश हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें