ePaper

Aloe Vera and Coconut Oil Hair Mask: घर पर बनाएं एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क, पाएं रेशमी और चमकदार बाल

8 Nov, 2025 8:24 pm
विज्ञापन
Natural aloe vera coconut oil hair mask

Natural aloe vera coconut oil hair mask

घर पर बनाएं एलोवेरा और नारियल तेल से हेयर मास्क, जिससे बाल बनें सिल्की और लंबे.

विज्ञापन

Aloe Vera and Coconut Oil Hair Mask:  लंबे, घने और सिल्की बाल महिलाओं की पहली चाहत होती है. लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से बालों की चमक और हेल्थ कम होती जा रही है. अगर आप भी बालों के झड़ने, रूखापन या दो मुंहे बालों से परेशान हैं, तो अब पार्लर ट्रीटमेंट की जगह अपनाएं ये घरेलू हेयर मास्क. एलोवेरा और नारियल तेल से बना यह नेचुरल हेयर मास्क आपके बालों को देगा नेचुरल शाइन, मजबूती और स्मूद टेक्सचर.

Aloe Vera and Coconut Oil Hair Mask: नेचुरल एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Aloe Vera and Coconut Oil Hair Mask
Aloe vera and coconut oil hair mask
  • 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल (फ्रेश हो तो बेहतर या ऑर्गेनिक)
  • 1 टेबलस्पून नारियल तेल
  • 1 टीस्पून कैस्टर ऑयल (वैकल्पिक – हेयर ग्रोथ के लिए)
  • कुछ बूंदें नींबू का रस (वैकल्पिक – स्कैल्प क्लीनिंग के लिए)

How to Make Aloe Vera and Coconut Oil Hair Mask?  बालों को बनाएं मुलायम और चमकदार इस एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क से

सबसे पहले एक साफ कटोरे में एलोवेरा जेल डालें. इसमें नारियल तेल और कैस्टर ऑयल मिलाएं. अब इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें. मिक्स्चर को तब तक फेंटें जब तक यह क्रीमी और स्मूद न हो जाए.

How to apply Hair Mask? बालों मे एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क से लगाने का तरीका

How to apply hair mask? बालों मे एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क से लगाने का तरीका
  1. बालों में कंघी करें अच्छे से सुलझाएं.
  2. हेयर ब्रश या हाथों की मदद से पूरे स्कैल्प और बालों की लंबाई पर मास्क लगाएं.
  3. 30–40 मिनट तक छोड़ दें ताकि यह स्कैल्प में अच्छी तरह से समा जाए.
  4. फिर हल्के शैंपू से बाल धो लें और कंडीशनर लगाएं.

Benefits of Aloe Vera and Coconut Oil Hair Mask: एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क के फायदे

  • एलोवेरा स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और डैंड्रफ कम करता है.
  • नारियल तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और टूटने से बचाता है.
  • नींबू का रस स्कैल्प को क्लीन रखता है और हेल्दी ग्रोथ को प्रमोट करता है.
  • नियमित उपयोग से बाल होंगे लंबे, मुलायम और चमकदार.

बेहतर रिजल्ट के लिए इस हेयर मास्क को हफ्ते में 1–2 बार जरूर लगाएं.

एलोवेरा और नारियल का हेयर मास्क कैसे बनाएं?

एलोवेरा जेल में नारियल तेल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें. चाहें तो इसमें थोड़ा कैस्टर ऑयल और नींबू का रस भी मिला सकते हैं. इस Mixture को बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं और 30–40 मिनट बाद धो लें.

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे करें?

बालों को सिल्की बनाने के लिए हफ्ते में 1–2 बार एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क लगाएं. साथ ही, सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें और नियमित रूप से हेयर ऑयलिंग करें.

सबसे अच्छा हेयर मास्क कौन सा होता है?

नेचुरल हेयर मास्क सबसे अच्छा माना जाता है, जैसे एलोवेरा और नारियल तेल का हेयर मास्क. यह बालों को हाइड्रेट करता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है.

Also Read: Benefits of Aloe vera Gel: हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है एलोवेरा जेल

Also Read: Winter Skin Care with Aloe Vera: स्किन को टाइट और मॉइस्चराइज रखने के लिए यूज करें ऐलोवेरा – चेहरे की मुरझाहट होगी कम

Also Read: 3 Easy Ways to Preserve Aloe vera Gel: इन तरीकों से करें ऐलोवेरा को स्टोर हफ्तों तक रहेगा फ्रेश

विज्ञापन
Pratishtha Pawar

लेखक के बारे में

By Pratishtha Pawar

Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें