28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AC Servicing Tips: AC की सर्विसिंग कब करवानी चाहिए? गर्मी खत्म होने के बाद या नहीं? जानें क्या है जरूरी बातें

AC Servicing Tips: अगर एसी की सर्विसिंग नहीं करवाई जाती है, तो जाली गंदी होने की वजह से एसी अपनी पूरी क्षमता से ठंडा नहीं कर पाता, जिसकी वजह से पूरा प्रेशर एसी के कंप्रेसर पर पड़ता है. इससे कंप्रेसर खराब भी हो सकता है. इसलिए एसी की सर्विसिंग करवाना जरूरी है.

AC Servicing Tips: चिलचिलाती गर्मी से लोग इतने परेशान हो जाते हैं कि AC के बिना रहना बहुत मुश्किल हो जाता है. घर के बाहर और घर के अंदर भी तेज धूप होती है. इससे बचने के लिए लोग पंखे और कूलर का सहारा लेते हैं, लेकिन जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, लोग AC के बिना नहीं रह पा रहे हैं. भले ही डॉक्टर यह न कहें कि AC की हवा शरीर के लिए अच्छी होती है, लेकिन जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा है.

लोग AC की सर्विसिंग इसलिए करवाते हैं ताकि यह अच्छे से ठंडक दे सके, लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC की सर्विस करवाने का सही समय क्या है? आखिर AC की सर्विस कब करवानी चाहिए और कब नहीं? तो आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं. इस बारे में आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं…

क्यों करवानी चाहिए AC की सर्विस?

AC की सर्विसिंग सबसे जरूरी होती है क्योंकि इसके फिल्टर में गंदगी या धूल जमा हो जाती है. ऐसे में इसकी जाली को साफ करना बहुत जरूरी होता है. इतना ही नहीं, अगर आपके पास स्प्लिट एसी है, तो आपको एयर प्रेशर से बाहर की सफाई करवानी होगी.

also read: Dream Story: सपने में भगवान को देखने का क्या है मतलब, जानिए

also read: N Name Personality: क्या आपका नाम N अक्षर से शुरू होता है? जानें अपना…

अगर एसी की सर्विसिंग नहीं करवाई जाती है, तो जाली गंदी होने की वजह से एसी अपनी पूरी क्षमता से ठंडा नहीं कर पाता, जिसकी वजह से पूरा प्रेशर एसी के कंप्रेसर पर पड़ता है. इससे कंप्रेसर खराब भी हो सकता है. इसलिए एसी की सर्विसिंग करवाना जरूरी है. अगर आपका एसी ठंडा नहीं कर रहा है, तो आप एसी की जाली को खुद भी साफ कर सकते हैं.

कब करा सकते हैं इसकी सर्विसिंग?

अगर आपने नया एसी खरीदा है या आप जानना चाहते हैं कि एसी की सर्विसिंग का सही समय क्या है, तो यहां जान लें कि इसके लिए सही समय फरवरी का महीना है. लोग फरवरी खत्म होने के बाद या मार्च में एसी का इस्तेमाल शुरू करते हैं. ऐसे में पहले से ही इसकी सर्विसिंग करवाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

also read: Baby Girl Name: R अक्षर से निकला है बेटी का नाम, यहां से चुनें…

also read: Relationship: क्या मेरा बॉयफ्रेंड मुझसे शादी करेगा? जानिए इस बारे में सबकुछ

कब नहीं करवाई जा सकती सर्विस?

दूसरी तरफ, अगर आप गर्मी का मौसम खत्म होने के बाद अक्टूबर-नवंबर के महीने में एसी की सर्विसिंग करवाते हैं, तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप इस समय अपने एसी की सर्विसिंग करवा भी लेते हैं तो फरवरी में आपको इसकी दोबारा सर्विसिंग करवानी पड़ेगी. इसलिए जरूरी नहीं है कि गर्मी का मौसम खत्म होने के बाद ही इसकी सर्विसिंग करवाई जाए.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें