5 Lucky Zodiac: आज का दिन बेहद शुभ माना जा रहा है. कई सालों बाद आज ऐसा दुर्लभ संयोग बनने वाला है जिससे 5 राशियों का किस्मत बदल जाएगा. ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. ग्रहों की हलचल हमारे जीवन की गतिविधियों को काफी प्रभावित करती है. ग्रहों का एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करना या फिर उनका चाल बदलना या किसी राशि में एक से अधिक ग्रहों के साथ संचरण करना देश दुनिया के साथ-साथ सभी राशि के जातकों पर किसी न किसी रूप में असल डालता है. आईए विस्तान से जानें...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 सितंबर को ग्रहों का एक बेहद दुर्लभ संयोग बनता नजर आ रहा है. इस दिन शनि और बृहस्पति वक्री अवस्था में होंगे. जिससे कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग पहले ही बना हुआ है. ऐसे में इस दिन शनि देव और बृहस्पति देव एक साथ वक्री अवस्था में होंगे. इसी दिन शुक्र देव भी कन्या राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, ऐसा दुर्लभ संयोग 59 साल बाद बनने जा रहा है. इस खास संयोग की वजह से 5 राशियों की किस्मत बदलने वाली या कहें चमकने वाली है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि- ग्रहों के इस दुर्लभ संयोग का वृष राशि के जातकों को व्यापार में लाभ देने वाला है. धन लाभ और व्यापार में विस्तार के योग बन सकती है. जिससे नई योजनाएं इस राशि के लोगों के लिए फलदायी रहेंगी. वहीं अचानक हुए धन लाभ से मन प्रसन्न रहेगा और कर्ज में दिया गया रुपया भी वापस आ सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि- मिथुन राशि में हंस नाम का राजयोग बनता नजर आ रहा है. इस राशि के लोगों के करियर और व्यापार के मोर्चे पर जबरदस्त लाभ मिलने वाला है. साथ ही नौकरी में भी बड़ा पद हो सकता है. पार्टनर के भाग्य से धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम आएगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि- इस राशि के लोगों के लिए आने वाला समय बेहद शुभ रहने वाला है. इसकी वजह से कन्या राशि में शुक्र नीचभंग राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. जिसके चलते नौकरी-कारोबार में तरक्की मिल सकती है. साथ ही निवेश के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. आपके पुराने अटके काम इस अवधि में पूरे हो सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि- इस राशि में नीचभंग, हंस और भद्र नाम के राजयोग बनते नजर आ रहे हैं. इस दौरान तकदीर चमकाने वाला प्रस्ताव भी आपको मिल सकता है. व्यापारिक मामलों में यात्राएं लाभ देने वाली साबित होगी. घर-परिवार में भी खुशी का माहौल बना रहेगा. सेहत साथ समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
मीन राशि
मीन राशि- मीन राशि वालों की कुंडली में शनिदेव लाभ देने वाले है, साथ ही इस राशि में नीचभंग राजयोग और भद्र नामक राजयोग बनता दिख रहा. इसके चलते आपको नौकरी में अच्छा और नए अवसर मिल सकते हैं. पैसों की बचत हो सकती है. अगर आर नौकरी करते हैं तो सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही आय के स्रोत भी बढ़ेंगे.