5 Latest Alta Design for Maha Shivaratri 2025: महाशिवरात्रि 2025 का पावन पर्व नजदीक है और इस शुभ अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैं. भारतीय परंपरा में महावर या अल्ता लगाने का विशेष महत्व है, जो शुभता और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. इस बार महाशिवरात्रि पर अपने पैरों को सजाने के लिए ट्राई करें ये 5 अनोखे और खूबसूरत अल्ता डिजाइन, जो आपको पारंपरिक और आकर्षक लुक देंगे.
1. सिंपल एस्थेटिक डिजाइन

अगर आप हल्के और कम समय में बनने वाले अल्ता डिजाइन चाहती हैं तो सिंपल एस्थेटिक डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें पैरों की उंगलियों के किनारे हल्का अल्ता लगाया जाता है और पैर के ऊपरी हिस्से पर एक छोटा सा गोल डॉट बनाया जाता है. यह डिजाइन देखने में बेहद सुंदर और शालीन लगता है.
2. भरी पांव की उंगलियां डिजाइन

यह डिजाइन पारंपरिक और भव्य लुक देने के लिए बेस्ट है. इसमें पैर की उंगलियों को पूरी तरह से अल्ता से भरा जाता है और एड़ी पर एक खूबसूरत गोल पैटर्न बनाया जाता है. यह डिजाइन गहरे लाल रंग में बहुत आकर्षक लगता है और महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर परंपरागत श्रृंगार को और भी खास बना देता है.
Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन
3. बेल डिजाइन

अगर आप अपनी पैरों को थोड़ा ज्यादा कलात्मक लुक देना चाहती हैं तो बेल डिजाइन परफेक्ट रहेगा. इस डिजाइन में पैर के किनारों पर बेल-बूटे बनाए जाते हैं, जो हल्के घुमावदार आकार में होते हैं. इसे बनाना थोड़ा मेहनत भरा हो सकता है, लेकिन इसका फाइनल लुक बेहद खूबसूरत लगता है और यह किसी भी पारंपरिक परिधान के साथ जंचता है.
4. सर्कल डिजाइन

सर्कल डिजाइन बहुत ही आकर्षक और संतुलित लगता है. इसमें पैर के बीच में एक बड़ा गोलाकार आकृति बनाई जाती है और उंगलियों के पास छोटे-छोटे गोल बिंदु बनाए जाते हैं. यह डिजाइन महिलाओं को ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देता है, जो महाशिवरात्रि पर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
5. सेंटर फ्लावर डिजाइन

अगर आप अपने अल्ता डिजाइन में कुछ नया और ट्रेंडी चाहती हैं तो विद सेंटर फ्लावर डिजाइन ट्राई करें. इसमें पैर के ऊपरी हिस्से पर ज़िगज़ैग पैटर्न बनाया जाता है और बीच में एक सुंदर फूल की आकृति उकेरी जाती है. यह डिजाइन बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी लुक देता है, जिसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

महाशिवरात्रि 2025 के शुभ अवसर पर इन खूबसूरत अल्ता डिज़ाइनों से अपने पैरों को सजाएं और शिव जी की पूजा में अपने पारंपरिक सौंदर्य को निखारें. ये डिजाइन न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा से भी जुड़े हुए हैं. आप इनमें से कोई भी डिजाइन अपनाकर अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं.
Also Read: 10 Lord Shiva Tattoo Designs: भोलेनाथ के 10 बेहतरीन टैटू आइडियाज
Also Read: 7 Latest Mehndi Design for Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये 7 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन