ePaper

दहेज की खातिर शादी तोड़ने वाला युवक हिरासत में

7 Dec, 2025 6:10 pm
विज्ञापन
दहेज की खातिर शादी तोड़ने वाला युवक हिरासत में

दहेज की खातिर शादी तोड़ने वाला युवक हिरासत में

विज्ञापन

पसंदीदा बाइक के लिए युवक ने तोड़ी शादी, दहेज के लोभ ने उजाड़ी बेटी की खुशियां किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र से एक और शर्मनाक दहेज प्रथा का मामला सामने आया है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक दहेज लोभी युवक ने अपनी पसंदीदा बाइक न मिलने के कारण अपनी शादी तोड़ दी. यह घटना 15 जनवरी को होने वाली शादी से जुड़ी है, जब लड़की और लड़के के परिवार ने शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं. मामला इस तरह से घटित हुआ कि लड़की पक्ष के लोग, जिनमें लड़की के पिता व मां शामिल थे, शनिवार को लड़के को किशनगंज बुला कर बाइक देने की बात कर रहे थे. इस दौरान रामविलास पासवान ने लड़की के परिवार के सामने नई बाइक की मांग रख दी. लड़की के पिता ने बताया कि पहले रामविलास ने अपाची बाइक की डिमांड की थी, जिसे वे देने के लिए तैयार थे, लेकिन अचानक उसने नयी बाइक की मांग कर दी. लड़की के पिता का कहना था कि वे गरीब आदमी हैं. एक लाख रुपये पहले ही लड़के के परिवार को दे चुके हैं. लड़की की मां ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए व यह स्पष्ट किया कि दहेज की मांग पूरी नहीं की जा सकती. इस पर लड़के को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा. इस पर मामला नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के पास पहुंचा, जिन्होंने लड़के से समझाइश की और उसे कानून का हवाला देते हुए बताया कि दहेज लेना कानूनन अपराध है. बावजूद इसके, रामविलास ने साफ तौर पर कहा कि उसे आरवन बाइक मिलेगी तो वह शादी करेगा, अन्यथा नहीं करेगा. नगर परिषद अध्यक्ष व अन्य लोग काफी देर तक युवक को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपने फैसले पर कायम रहा. अंत में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने भी युवक से समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और अंततः उसे हिरासत में ले लिया गया. लड़की के परिवार की तरफ से कार्रवाई की मांग : लड़की की मां ने भी इस मामले में थाना में आवेदन देकर युवक और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ताकि लड़कियों के परिवारों को इस तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना न करना पड़े. नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा : नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि युवक पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AWADHESH KUMAR

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें