11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश सहनी का भाजपा पर हमला, बोलें – RSS के इशारे पर चलती है BJP, धीरे-धीरे खत्म करना चाहती है आरक्षण

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के कुढ़नी विधानसभा में चुनाव होने वाला है. महागठबंधन की ओर से चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया, लेकिन अब तक भाजपा की ओर से कोई भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया गया है.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को कहा कि भाजपा धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म करना चाहती है. ऐसे में पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा ने आरक्षण के नाम पर चुनाव पर रोक लगवा दी और इसका आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगा दिया.

भाजपा का आका आरएसएस – सहनी 

वीआईपी प्रमुख ने स्पष्ट लहजे में कहा कि भाजपा के साथ कभी भी विचार का समझौता नहीं हो सकता है. उन्होंने भाजपा से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव के पहले भाजपा कुछ भी खेला कर सकती है. सहनी ने सोमवार को भभुआ में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री जरूर हैं लेकिन उनके आका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) है और भाजपा उसके ही इशारे पर चलती है. आरएसएस की ओर से जो कहा जाता है वहीं भाजपा करती है.

भाजपा पिछड़े को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहती – सहनी 

सहनी ने कहा कि बिहार के कुढ़नी विधानसभा में चुनाव होने वाला है. महागठबंधन की ओर से चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया, लेकिन अब तक भाजपा की ओर से कोई भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी पिछड़े और निषाद के बच्चे को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहती. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की बात मान लेता और पार्टी का विलय भाजपा में कर देता तो उनके चार विधायक भी साथ रहते और वे भी मंत्री बने रहते. लेकिन, निषादों के आरक्षण की मांग करने पर उनके विधायकों को तोड़ लिया गया और उन्हें मंत्री पद से भी हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर वे समर्थन नहीं देते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भी नहीं बनते.

देश में जातीय जनगणना की उठाई मांग 

मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान आरक्षण देने का आश्वासन तो देती है लेकिन समय आने पर कुछ नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान कई वादे किए लेकिन अब तक न लोगों को रोजगार मिल रहा है न खाते में 15 लाख रुपये आए. उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों को आरक्षण दे दिया, लेकिन हमें वंचित रखा गया. उन्होंने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या हो उतना आरक्षण मिलना चाहिए.

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना 

सहनी ने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी डर रहता है कि पिछडे का कोई बेटा उपमुख्यमंत्री बन जाएगा और फिर मुख्यमंत्री की दावेदारी कर देगा, इस कारण वे भी लिफ्ट नहीं देते. उन्होंने लोगों से किसी के साथ गद्दारी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग किसी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम मेहनत करने वाले हैं लेकिन हम आगे नहीं बढ़ पा रहे लेकिन हमसे मेहनत कराने वाले आगे बढ़ रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel