27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Updates, Unlock 1.0 : ऑनलाइन शॉपिंग, मॉर्निंग वॉक की मिली छूट, 1 जुलाई से मिल सकती है और राहत, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

झारखंड में बीते 24 घंटों में 45 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सूबे में अब तक कोरोना के 2264 मामले आ चुके हैं. जबकि, 1605 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि 12 लोगों को मौत हो चुकी है. वहीं, रिम्स डेंटल कॉलेज में उपकरणों की खरीद के संबंध में महालेखाकार की जांच रिपोर्ट एक बार फिर चर्चा में है. रिपोर्ट के अनुसार, डेंटल कॉलेज में उपकरणों की 32 फीसदी अधिक मूल्य पर खरीदारी की गयी. इससे करीब 28 से 30 करोड़ का नुकसान हुआ.. इधर, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाते हुए झारखंड सरकार ने सख्त आदेश जारी किया है. अब अगर स्कूल ने फीस नहीं देने वाले बच्चों के नाम काटे तो रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता... इधर, अनलॉक-1.0 में झारखंड सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़ बाकी जगहों के लिए कुछ और सेक्टरों में गुरुवार से छूट दी है. तो इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पत्र लिखा है.सीएम ने केंद्र सरकार से छह महीने का खाद्यान्न और दाल-चना मांगा है. टॉप 5 खबरों में आज हम इन्हीं खबरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे...

रांचीझारखंड में मिले 45 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड में गुरुवार को 45 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. दूसरी ओर 30 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में अब तक कोरोना के 2264 मामले आ चुके हैं. 1605 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि 12 लोगों को मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 647 हो गये हैं.

Also Read: झारखंड में मिले 45 नये कोरोना संक्रमित, 30 मरीज स्वस्थ भी हुए, रांची के लालपुर व डोरंडा से एक-एक संक्रमित

डेंटल कॉलेज के उपकरण खरीद में सरकार को लगाया 28 से 30 करोड़ रुपये का चूना

डेंटल कॉलेज के उपकरण खरीद में सरकार को लगाया 28 से 30 करोड़ रुपये का चूना रिम्स डेंटल कॉलेज में उपकरणों की खरीद के संबंध में महालेखाकार की जांच रिपोर्ट एक बार फिर चर्चा में है. रिपोर्ट के अनुसार, डेंटल कॉलेज में उपकरणों की 32 फीसदी अधिक मूल्य पर खरीदारी की गयी. इससे करीब 28 से 30 करोड़ का नुकसान हुआ.

Also Read: उपकरण खरीद में घोटाला : डेंटल कॉलेज के उपकरण खरीद में सरकार को लगाया 28 से 30 करोड़ रुपये का चूना

फीस नहीं देने वाले बच्चों के नाम काटे तो रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता

झारखंड सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) ने गुरुवार (25 जून, 2020) को एक आदेश जारी कर कुछ सख्त निर्देश जारी किये हैं. कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में स्कूल फीस जमा नहीं करने की वजह से किसी भी छात्र का नामांकन रद्द नहीं किया जायेगा.

Also Read: फीस नहीं देने वाले बच्चों के नाम काटे तो रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता, झारखंड सरकार का सख्त निर्देश
ऑनलाइन शॉपिंग, माॅर्निंग वाॅक और खुले में व्यायाम की मिली छूट

अनलॉक-1.0 में झारखंड सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़ बाकी जगहों के लिए कुछ और सेक्टरों में गुरुवार से छूट दी है. इस संबंध में गुरुवार को विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक के बाद मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है. इसके तहत ई-कॉमर्स पर लगी रोक हटा ली गयी है. लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये जरूरी और गैर जरूरी श्रेणी के उत्पादों की खरीद कर सकेंगे.

Also Read: Unlock1.0 : ऑनलाइन शॉपिंग, माॅर्निंग वाॅक और खुले में व्यायाम की मिली छूट, एक जुलाई से कुछ और राहत की उम्मीद

केंद्र सरकार से छह महीने का खाद्यान्न और दाल-चना मांगा, सीएम हेमंत ने केंद्रीय मंत्रालय को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत छह माह (जुलाई से दिसंबर) के लिए मुफ्त में खाद्यान्न एवं दाल/चना उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पत्र लिखा है.

Also Read: केंद्र सरकार से छह महीने का खाद्यान्न और दाल-चना मांगा, सीएम हेमंत ने केंद्रीय मंत्रालय को लिखा पत्र

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें