12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेरर फंडिंग: झारखंड समेत चार राज्यों में NIA का छापा, 3 देसी पिस्टल, 1 राइफल, समेत डिजिटल डिवाइस बरामद

टेरर फंडिंग: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने चार राज्यों झारखंड के कोडरमा, बिहार के पटना ग्रामीण, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा व औरंगाबाद, ओड़िशा के भुवनेश्वर और आंध्र के नेल्लोर जिले में 26 स्थानों पर छापेमारी की.

टेरर फंडिंग, रांची: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने चार राज्यों झारखंड के कोडरमा, बिहार के पटना ग्रामीण, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा व औरंगाबाद, ओड़िशा के भुवनेश्वर और आंध्र के नेल्लोर जिले में 26 स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी बिहार के मगध रेंज में माओवादी संगठन को खड़ा करने के लिए किये जा रहे टेरर फंडिंग मामले से जुड़ा है. इस मामले में आरोपी माओवादियों व उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर एजेंसी ने शनिवार को एक साथ धावा बोला.

छापामारी में तीन देसी पिस्टल, 0.315 बोर की एक राइफल, 59 राउंड कारतूस, कई डिजिटल डिवाइस, नक्सली साहित्य, आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा चार किलो मादक पदार्थ भी जब्त किये गये. छापेमारी में एनआइए की टीम को सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने सहयोग किया. इस मामले में प्राथमिकी के बाद एनआइए ने यह कार्रवाई की है. एजेंसी के अनुसार, मिले दस्तावेजों की फिलहाल पड़ताल की जा रही है.

जेल में बंद नक्सलियों व सक्रिय सदस्यों से साध रहे संपर्क

एनआइए के मुताबिक, बिहार के मगध क्षेत्र में भाकपा माओवादी के कैडर को बढ़ाने के लिए विभिन्न जेलों में बंद नक्सलियों, सक्रिय सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, हथियार और गोला-बारूद की खरीद भी की जा रही है.

झारखंड और बिहार में छापा में कहां क्या-क्या मिला

कोडरमा के गजंडी दिलवा एरिया में एनआइए की टीम ने दबिश दी है. यहां पर रेल निर्माण का काम चल रहा है. सूत्र बताते हैं कि निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार ने नक्सलियों को फंड मुहैया कराया है. उधर, एनआइए की टीम ने शनिवार की सुबह अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा और औरंगाबाद के कई गांवों में छापेमारी की. अरवल के करपी प्रखंड के निरखपुर गांव में मुखिया हेमंती देवी के घर भी छापेमारी हुई.

मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से एक लाइसेंसी राइफल, एक कट्टा और 14 कारतूस बरामद किये गये हैं. जहानाबाद में एनआइए ने हुलासगंज के चार गांवों में छापेमारी की. माओवादी के हार्डकोर नेता रहे प्रदुमन शर्मा के गांव रूस्तमपुर, केवला गांव निवासी राजीव शर्मा, धर्मपुर गांव निवासी अनिल और मोकिमपुर गांव निवासी चंदन शर्मा के घर को एक साथ खंगाला. फिलहाल प्रदुमन शर्मा पुलिस की गिरफ्त में है. टीम ने गया के खिजरसराय, कोंच, वजीरगंज व टनकुप्पा प्रखंडों के विभिन्न गांवों में छापेमारी की. खिजरसराय के मंडई गांव में सुबोध सिंह व धनसिंगरा गांव में विपुल व मुनू सिंह के घर छापामारी में दस्तावेज मिले.

वहीं, टनकुप्पा के भगतचक गांव में प्रसादी यादव के घर से चार किलो गांजा मिला. कोंच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव में नक्सली नेता हीरा के घर भी छापेमारी हुई. वहीं, नवादा के सिरदला प्रखंड के संपतबीघा गांव स्थित कम्युनिस्ट नेता सहदेव यादव के घर पर भी छापे मारे गये. औरंगाबाद जिले में पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और नक्सली अनिल यादव उर्फ छोटा संदीप के ठिकानों पर एनआइए की टीम ने छापेमारी की. प्रमोद के घर रफीगंज के कासमा से आधार व पैन कार्ड सहित कई कागजात टीम ने जब्त किये.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel