22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने की तैयारी शुरू, 47.95 लाख बच्चों को मास्क और 9 माह तक मिलेंगे सैनिटाइजर, पढ़ें झारखंड़ की टॉप-5 खबरें…

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना से बचाव के उपायों के साथ विद्यालय खोलने के लिए होने वाली आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, सुल्तानगंज से बैद्यनाथधाम पैदल गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों को कांवरिया पथ स्थित झारखंड के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने रोका, तो कांवरियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके इतर, बात करें सूबे में कोरोना वायरस की तो झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 53 नये मामले आये हैं. तो वहीं, खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि राज्य के कई जिलों में हाल के दिनों में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद जहां एक ओर कई जिलों में निर्माण कार्य से जुड़े लोगों पर नक्सली लेवी के लिए दबाव बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लेवी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की धमकी भी दे रहे हैं. इधर, रांची विवि के वित्त पदाधिकारी को ट्रेजरी से 109.50 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में दोषी पाया गया है. पूर्ण लॉकडाउन अवधि में हुई इस निकासी के सिलसिले में ट्रेजरी की भूमिका को संदेहास्पद माना गया है. टॉप 5 झारखंड में आपका स्वागत है...

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना से बचाव के उपायों के साथ विद्यालय खोलने के लिए होने वाली आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, सुल्तानगंज से बैद्यनाथधाम पैदल गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों को कांवरिया पथ स्थित झारखंड के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने रोका, तो कांवरियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके इतर, बात करें सूबे में कोरोना वायरस की तो झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 53 नये मामले आये हैं. तो वहीं, खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि राज्य के कई जिलों में हाल के दिनों में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद जहां एक ओर कई जिलों में निर्माण कार्य से जुड़े लोगों पर नक्सली लेवी के लिए दबाव बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लेवी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की धमकी भी दे रहे हैं. इधर, रांची विवि के वित्त पदाधिकारी को ट्रेजरी से 109.50 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में दोषी पाया गया है. पूर्ण लॉकडाउन अवधि में हुई इस निकासी के सिलसिले में ट्रेजरी की भूमिका को संदेहास्पद माना गया है. टॉप 5 झारखंड में आपका स्वागत है…

लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने की तैयारी शुरू

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना से बचाव के उपायों के साथ विद्यालय खोलने के लिए होने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Also Read: Unlock : लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने की तैयारी शुरू, सरकारी स्कूलों के 47.95 लाख बच्चों के लिए होंगे ये इंतजाम

सुल्तानगंज से दुम्मा पहुंच गये कांवरिया, पुलिस ने रोका तो किया पथराव

सुल्तानगंज से बैद्यनाथधाम पैदल गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों को कांवरिया पथ स्थित झारखंड के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने रोका, तो कांवरियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

Also Read: Sawan 2020, Baba Dham News : सुल्तानगंज से दुम्मा पहुंच गये कांवरिया, पुलिस ने रोका तो किया पथराव
कोरोना संक्रमण के 53 नये मामले

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 53 नये मामले आये हैं. इस तरह से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,807 मामले आ चुके हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : कोरोना संक्रमण के 53 नये मामले, 2800 के पार पहुंची संख्या
खुफिया विभाग की रिपोर्ट, पिछले साल की तुलना में नक्सल घटनाएं हुई हैं कम

राज्य के कई जिलों में हाल के दिनों में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद जहां एक ओर कई जिलों में निर्माण कार्य से जुड़े लोगों पर नक्सली लेवी के लिए दबाव बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लेवी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने की धमकी भी दे रहे हैं.

Also Read: खुफिया विभाग की रिपोर्ट, पिछले साल की तुलना में नक्सल घटनाएं हुई हैं कम, कई जिलों में सक्रिय हुए नक्सली और उग्रवादी

रांची विवि के वित्त पदाधिकारी 109.50 करोड़ निकासी में दोषी

रांची विवि के वित्त पदाधिकारी को ट्रेजरी से 109.50 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में दोषी पाया गया है. पूर्ण लॉकडाउन अवधि में हुई इस निकासी के सिलसिले में ट्रेजरी की भूमिका को संदेहास्पद माना गया है.

Also Read: रांची विवि के वित्त पदाधिकारी 109.50 करोड़ निकासी में दोषी, रिपोर्ट में इन तथ्यों का किया है उल्लेख

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel