ePaper

कोडरमा से मिला रांची से लापता कन्हैया, पुलिस को 61 दिन बाद मिली कामयाबी

19 Jan, 2026 5:20 pm
विज्ञापन
कोडरमा से मिला रांची से लापता कन्हैया, पुलिस को 61 दिन बाद मिली कामयाबी
पुलिस के साथ कोडरमा से बरामद कन्हैया कुमार

Kanhaiya Kumar Case: रांची के ओरमांझी से लापता 12 वर्षीय कन्हैया कुमार को पुलिस ने 61 दिन बाद कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले के तार अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह से जुड़े होने की आशंका है. अंश-अंशिका कांड से भी लिंक सामने आया है. एसआईटी की कार्रवाई जारी है और कई इलाकों में छापेमारी की गई है.

विज्ञापन

Kanhaiya Kumar Case: झारखंड की राजधानी रांची से सटे ओरमांझी इलाके से लापता 12 वर्षीय कन्हैया कुमार को आखिरकार कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया गया है. करीब 61 दिनों तक चले सघन अभियान के बाद रांची पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. कन्हैया को कोडरमा के चंदवारा इलाके से बरामद किया गया है. कन्हैया की सुरक्षित बरामदगी से जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है. वहीं, पुलिस को उम्मीद है कि इस केस से जुड़े मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क की परतें भी खुलेंगी.

ओरमांझी से लापता हुआ था कन्हैया, कोडरमा में मिली सफलता

कन्हैया कुमार ओरमांझी के शंकर घाट, सिलदिरी का रहने वाला है और 12 साल का है. वह बीते दो महीनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था. लगातार कई जिलों और राज्यों में छापेमारी के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. अब कोडरमा से उसकी सकुशल बरामदगी के बाद रांची पुलिस की टीम ने राहत महसूस की है.

61 दिन बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद रांची के एसएसपी राकेश रंजन कर रहे थे. उन्हीं के निर्देशन में गठित एसआईटी और स्थानीय थाना पुलिस लगातार अभियान चला रही थी. 61 दिनों की कड़ी मेहनत, तकनीकी निगरानी और जमीनी स्तर की जांच के बाद आखिरकार कन्हैया तक पहुंचने में पुलिस सफल हुई.

चदंवारा से बरामद हुआ कन्हैया कुमार

कोडरमा के चंदवारा इलाके से कन्हैया कुमार को सकुशल बरामद किया गया है. चंदवारा के थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने इस बात को कन्फर्म किया है.

कई राज्यों में फैला है जांच का दायरा

कन्हैया के लापता होने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा सिर्फ झारखंड तक सीमित नहीं रखा. रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के टूटकी गांव, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, पलामू के अलावा बिहार के औरंगाबाद, राजस्थान के जयपुर, महाराष्ट्र के मुंबई, पश्चिम बंगाल और दिल्ली तक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुलिस को शक है कि इस मामले के तार अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं.

यूपी के मिर्जापुर गिरोह से जुड़ते दिखे तार

जांच में सामने आया है कि यूपी के मिर्जापुर मानव तस्कर गैंग का कनेक्शन कन्हैया के मामले में भी जुड़ता नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी गिरोह का नाम धुर्वा से गायब हुए अंश-अंशिका मामले में भी सामने आया था. उस केस में हुई गिरफ्तारी और पूछताछ के आधार पर पुलिस को कन्हैया के बारे में भी अहम सुराग मिले, जिसके बाद जांच की दिशा और तेज की गई.

सिल्ली और रामगढ़ में कई लोगों से पूछताछ

कन्हैया की तलाश के दौरान सिल्ली थाना क्षेत्र के टूटकी गांव से पांच-छह गुलगुलिया परिवार के लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके अलावा रामगढ़ इलाके में भी कई संदिग्धों से पूछताछ हुई. पुलिस का मानना है कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध है, जो तस्करों के लिए संपर्क सूत्र का काम कर रहे थे.

अंश-अंशिका केस से भी जुड़ रहा है लिंक

रांची पुलिस की एसआईटी को सूचना मिली थी कि अंश-अंशिका मामले में गिरफ्तार बिहार के औरंगाबाद निवासी नभ खेरवार और रामगढ़ निवासी उसकी पत्नी सोनी कुमार से जुड़े लोग सिल्ली और रामगढ़ क्षेत्र में सक्रिय हैं. इसी इनपुट के आधार पर कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुलिस का मानना है कि इन मामलों के पीछे एक ही नेटवर्क काम कर रहा है, जो बच्चों को बहला-फुसलाकर अगवा करता है.

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर कर रहे एसआईटी का नेतृत्व

इस पूरे अभियान का नेतृत्व रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर कर रहे हैं. उनकी टीम में सिटी एसपी पारस राणा, ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार सिंह, कई डीएसपी और विभिन्न थानों के प्रभारी शामिल हैं. एसआईटी लगातार सूचनाओं का सत्यापन कर रही थी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ रही थी.

इसे भी पढ़ें: Latehar Bus Accident: लातेहार के महुआडांड़ में बड़ा बस हादसा, 9 लोगों की मौत, 82 घायल

मां की आंखें अब भी बेटे को ढूंढती रहीं

कन्हैया के लापता होने के बाद से उसका परिवार सदमे में था. उसकी मां शांति देवी हर दिन बेटे की राह देखती रही. परिजनों के अनुसार, वह रह-रहकर रो पड़ती थी और हर आहट पर दरवाजे की ओर दौड़ पड़ती थी. अब बेटे के मिलने की खबर से परिवार में भावुक माहौल है, हालांकि कन्हैया किन परिस्थितियों में कोडरमा पहुंचा, यह अभी जांच का विषय है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की गली-गली में टहल रहा बच्चा चोरों का बड़ा गैंग, अंश-अंशिका के बाद 12 बच्चे बरामद

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें