15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: बस की तेज रफ्तार रहने से हुई दुर्घटना, रांची संत जेवियर्स कॉलेज के 15 स्टूडेंट्स घायल

एजुकेशनल टूर पर गये रांची के संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स की बस तेज गति में रहने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई. 26 स्टूडेंट्स से भरी बस 6 माइल टाडोंग में स्थित एसयू मुख्य कार्यालय के नीचे एक बड़ी चट्टान से जा टकराई.इस हादसे में 15 छात्र के घायल होने की खबर है.

Jharkhand News: एजुकेशनल टूर पर गये रांची के संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स की बस तेज गति में रहने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई. 26 स्टूडेंट्स से भरी बस 6 माइल टाडोंग में स्थित एसयू मुख्य कार्यालय के नीचे एक बड़ी चट्टान से जा टकराई.इस हादसे में 15 छात्र के घायल होने की खबर है.घटना के बाद स्थानीय लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया.घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

सीएम हेमंत सोरेन ने सिक्किम सीएम से की बात

इस हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में झारखंड के स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा को स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट कर रांची लाने का निर्देश दिया. पर, मौसम खराब होने की वजह से स्टूडेंट्स नहीं आ सके. सीएम ने फिर सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोलय से फोन पर बात की. सीएम ने कहा कि बच्चों के इलाज की व्यवस्था सिक्किम में ही की गयी है. स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट करने को तैयार रहने का निर्देश स्थानिक आयुक्त को दिया है. फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करवायी गयी है. इधर, स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा ने बताया कि सिक्किम प्रशासन से बात की गयी है. गंगटोक और बागडोगरा एयरपोर्ट में मौसम खराब है. जिसके कारण स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है. पर हम निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं. छात्रों के बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है.

तेज रफ्तार में थी बस

बताते चलें कि बस के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिक्किम आए थे. सूत्रों के अनुसार बस में स्टूडेंट्स से भरी बस सिक्किम से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक बस डाउनहिल ऑरेंज गांव के पास एनएच 10 से होते हुए रानीपुल की ओर तेज गति से जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बस की रफ्तार तेज थी. अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और एक बड़ी चट्टान से जा टकराई. चट्टान से टकराने के बाद बस वहीं पलट गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस घटना की जांच कर रही हैं.

बस में ये विद्यार्थी थे सवार

दुर्घटनाग्रस्त बस में बीएड फाइनल इयर के कुल 26 विद्यार्थी मौजूद थे. इनमें अनुशा, रवि आनंद, सुप्रियन, सुमित, सीमा, प्रीति, नूतन, जैसमिन, संजू, सृष्टि, निधि तिग्गा, अनुपमा टोप्पो, ऋतु प्रिया, श्वेता समद, मुस्कान, अनुभा, नेता कुमारी, सुजेश, डेविड बारा, कृति कुमारी, रोज, आर आनंद, वृष्टि, रंजीत आदि शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों और सिक्किम पुलिस की मदद से घायलों को बस से निकाला गया और इलाज के लिए टाडोंग स्थित सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल भेजा गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिक्किम सीएम से की बात

स्टूडेंट्स से भी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिक्किम के सीएम तमांग गोलय से बात की. साथ ही उन्होंने सिक्किम के सीएम से स्टूडेंट्स के समुचित इलाज कराने की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया है. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने भी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षित रहने की कामना की है. इसके अतिरिक्त भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित अन्य ने चिंता जताई है.

Also Read: Jharkhand: सिक्किम बस दुर्घटना पर राजनेता जता रहे चिंता, स्वस्थ-सुरक्षित रहने की कर रहे कामना

सिक्किम मणिपाल हॉस्पिटल में हो रहा इलाज

वहीं, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंग तमांग ने कहा कि इस हादसे के बाद संत जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट पर लगातार नजर रखा जा रहा है. सिक्किम मणिपाल हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है और पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए उठाये जा रहे जरूरी कदम : डॉ रामेश्वर उरांव

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और राज्य सरकार के पदाधिकारी लगातार सिक्किम सरकार के संपर्क में हैं. विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव व डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने भी कॉलेज के प्राचार्य फादर नबोर लकड़ा से बात कर हरसंभव सहयोग करने की बात कही है.

रांची सांसद संजय सेठ ने दिखायी तत्परता

इधर, रांची सांसद संजय सेठ ने भी तत्परता दिखाते हुए सिक्किम राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क स्थापित कर विद्यार्थियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करायी. इसके बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग व पुलिस की मदद से घायल विद्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने घायल विद्यार्थियों का प्राथमिक इलाज किया. वहीं, गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. शेष विद्यार्थियों को मेन गंगटोक रोड स्थित होटल कुसुम में ठहराया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel