20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 12th Arts Commerce Result 2022: हजारीबाग की मानसी आटर्स और चंद्रपुरा की निक्की कॉमर्स टॉपर, लिस्ट

जैक ने 12वीं आटर्स व कॉमर्स के टॉपर्स के नामों की घोषणा कर दी है. इसमें आटर्स संकाय में किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग की मानसी साहा स्टेट टॉपर बनी हैं. इन्होंने 474 अंक हासिल किए हैं. कॉमर्स की स्टेट टॉपर डीवीसी प्लस 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा की निक्की कुमारी बनी हैं. इन्होंने 478 अंक हासिल किए हैं.

Jharkhand News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं आटर्स और कॉमर्स के टॉपर्स के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें आटर्स संकाय में किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग की मानसी साहा स्टेट टॉपर बनी हैं. इन्होंने 474 अंक हासिल किए हैं. वहीं कॉमर्स की स्टेट टॉपर डीवीसी प्लस 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा की निक्की कुमारी बनी हैं. इन्होंने 478 अंक हासिल किए हैं.

टॉप टेन की सूची में लड़कियां आगे

जैक की ओर से जारी आटर्स टॉप टेन की सूची में कुल स्टूडेंट्स की संख्या 14 है. इसमें टॉप टेन में लड़कियों की संख्या 11 है. वहीं कॉमर्स की टॉप टेन की सूची में 28 स्टूडेंट्स हैं. इनमें लड‍़कियों की संख्या 24 है. बताते चलें कि आटर्स टॉपर मानसी गिद्दी सी महाविद्यालय की छात्रा हैं. उसे 474 अंक हासिल की है. अंग्रेजी में 92, हिंदी में 93, इतिहास में 94, राजनीति शास्त्र में 98, भूगोल में 97 अंक मिले है.

आटर्स टॉप टेन

क्रम नाम अंक स्कूल/कॉलेज

1 मानसी साहा 474 किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग

2 रोहित कच्छप 467 संत जेवियर्स कॉलेज

3 आंचल कुमारी 465 प्लस टू स्कूल बरकागांव

4 प्रिया कुमारी 460 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज

5 वैष्णवी केसरी 459 संत जेवियर्स कॉलेज

6 साना इकबाल 458 गर्वमेंट प्लस टू स्कूल मिहिजाम

7 अंशू कुशवाहा 457 प्लस टू गंगा स्मारक हाईस्कूल गिद्धौर

7 यश राज 457 संत जेवियर्स कॉलेज

7 आकांक्षा कुमारी 457 प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल दुमका

7 पारखी चौबे 457 संत जेवियर्स कॉलेज

8 शुभम मिश्रा 456 संत जेवियर्स कॉलेज

8 राखी मेहता 456 आरके गर्ल्स हाईस्कूल हुसैनाबाद

9 प्रिया सिंह 455 संत जेवियर्स कॉलेज

10 ज्योति कुमारी 454 केजीबीभी भंडरा

कॉमर्स टॉप टेन

क्रम नाम अंक स्कूल/कॉलेज

1 निक्की कुमारी-478- डीवीसी प्लस 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा

2 श्रेया पांडेय-477- वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास

3 नुसरत जहां-475-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

3 संजना प्रमाणिक-475-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

3 प्रगति सुसांग-475-आरएलएसवाई कॉलेज झुमरी तिलैया

4 कशिश कुमारी-474- उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

4 अनंता मिश्रा-474- संत जेवियर्स कॉलेज

5 स्नेहा कुमारी-473-इंटर सांइस कॉलेज हजारीबाग

6 प्रिया कुमारी-472-गवर्मेंट गिरिवर इंटर कॉलेज डाल्टनगंज

6 अदिति सिंह-472-सेंट एनी इंटरमीडिएट कॉलेज

6 प्रगति गुप्ता-472-डीएवी प्लस टू हाई स्कूल, कतरासगढ़

6 अपर्णा पांडेय-472-डीएवी प्लस 2 हाई स्कूल कतरासगढ़

6 विश्वजीत हलदर-472- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

7 गायत्री कुमारी- 471-जेएसएम इंटर कॉलेज फुसरो

7 उदिता कर्मकार-471- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

7 अंशिका बरबिघिया-471- आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरी तिलैया

8 मेघा कुमारी- 470- आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सीतारामडेरा

8 अंजलि कुमारी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

8 संध्या कुमारी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

8 अंजलि नंदी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

8 सुमन कुमारी-470-जुबली कॉलेज, भुरकुंडा

9 स्नेहा श्रीवास्तव-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 रिया गुप्ता-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 बीणा कुमारी-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 साना समद-469- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

9 विशाल कुमार- 469-मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज, सुदना

9 शुभम कुमार- 469- संत जॉन्स इंटर कॉलेज, रांची

10 सुनील महतो-468- जमशेदुपर वर्कर्स कॉलेज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel