13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ACB ने गढ़वा और बोकारो में दो पुलिसकर्मी को घूस लेते किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गढ़वा और बोकारो में दो पुलिस कर्मियों को घूस लेते गिरफ्तार किया है. दोनाें मामले में केस मैनेज करने को लेकर रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता की सूचना पर एसीबी की टीम ने दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand News: शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) ने गढ़वा और बोकारो में दो पुलिस कर्मियों घूस लेते गिरफ्तार किया है. गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर में पलामू ACB की टीम ने SDPO ऑफिस के रीडर अनिल सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. वहीं, धनबाद ACB की टीम ने बोकारो के जरीडीह थाना के ASI गुप्तेश्वर पांडे को तीन हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है.

गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर के SDPO ऑफिस के रीडर 8 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

पलामू ACB की टीम ने गढ़वा स्थित श्रीबंशीधर नगर के एसडीपीओ कार्यालय के रीडर अनिल सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के डीएसपी अशोक गिरि के नेतृत्व में पहुंची टीम ने रीडर को गिरफ्तार करने के बाद उसे अपने साथ पलामू ले गयी.

क्या है मामला

बताया गया कि रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव निवासी अंतु चौधरी ने मारपीट के एक केस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अनुसंधान के दौरान धारा कम करने और नाम हटाने के लिए एसडीपीओ के रीडर अनिल सिंह पर आठ हजार रुपये घूस मांगने का आरोप एसीबी पलामू से किया था. अंतु ने कहा था कि उसने रीडर से कुछ कम पैसा लेने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन रीडर ने नहीं माना और आठ हजार रुपये लेने पर अड़ा रहा. इसके कारण उसने अंत में इसकी शिकायत एसीबी से की थी.

Also Read: 25 हेक्टेयर में फैले टाटा जू का होगा विस्तार, QR कोड से मिलेगी जानवर और पेड़-पौधों की जानकारी

SDPO ऑफिस से हुई गिरफ्तारी

शिकायत मिलने के बाद पलामू ACB की टीम पहले अपने स्तर से छानबीन की. शिकायत सही पाये जाने पर एसीबी ने टीम गठित कर शुक्रवार को कार्रवाई के लिए अंतु को अपने पास से रुपये देकर भेजा. रुपये देने के दौरान टीम ने एसडीपीओ ऑफिस के रीडर अनिल सिंह को एसडीपीओ कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद रीडर को लेकर उनके आवास भी गयी. कुछ देर जांच करने के बाद उन्हें लेकर मेदिनीनगर के लिए रवाना हो गई. इधर, एसीबी की एसडीपीओ कार्यालय में हुई इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप देखा जा रहा है.

बोकारो के जरीडीह थाना के ASI गुप्तेश्वर पांडे की हुई गिरफ्तारी

धनबाद से आयी भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने रिश्वत लेते बोकारो जिला स्थित जरीडीह थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. ASI पांडये को जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन से उस वक्त पकड़ा, जब शिकायतकर्ता महावीर महतो से रिश्वत के तौर पर तीन हजार की रकम ले रहा था. बिजली विभाग के एक केश को मैनेज करने एवं उसमें उसकी मदद करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी.

तीन हजार रुपये घूस लेते ASI को किया गिरफ्तार

बिजली विभाग में बतौर ड्राइवर महावीर महतो ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की. एसीबी ने सबसे पहले अपने स्तर से जांच-पड़ताल की. शिकायत सही पाये जाने के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू की. शिकायत के आधार पर जरीडीह थाना के एएसआई को पकड़ने के लिए धनबाद से एक टीम आयी. उसके बताए अनुसार शिकायतकर्ता से जैसे ही उक्त पुलिस अधिकारी ने तीन हजार रुपये रिश्वत की रकम पकड़ी, तत्काल उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया. धनबाद से आयी एसीबी की टीम एएसआई को अपने संग लेकर धनबाद लौट गयी है.

Also Read: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नॉमिनेशन में सुदेश महतो हुए शामिल, जानें वोटों का गणित

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel