झारखंड से टाटा बॉय-बॉय कहेगी ठंड या बनी रहेगी कनकनी? जानें क्या कहता है मौसम विभाग


Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में ठंड अब अपने आखिरी दौर में पहुंचती दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में राज्य के अधिकतर जिलों में दिन के टेंपरेचर में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे लोगों को कनकनी से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि, सुबह और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी. उत्तर-पश्चिमी और मध्य झारखंड में ठंड का असर थोड़ा ज्यादा रह सकता है, जबकि दक्षिणी जिलों में दिन के समय हल्की गर्मी महसूस होगी.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के लोगों को ठंड से जल्द ही राहत मिलने वाली है. एक तरह से कह सकते हैं कि ठंड अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और यह जल्द ही टाटा बॉय-बॉय कहने कह सकती है. राज्य में कनकनी से लोगों को निजात मिल सकती है. हालांकि, कुछ जिलों में ठंड की हल्का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अगले पांच दिनों में मौसम ड्राई रह सकता है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन के टेंपरेचर में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जबकि रात के टेंपरेचर में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सुबह और देर रात हल्की ठंड महसूस की जाएगी, लेकिन दोपहर में धूप के कारण मौसम सुहाना रह सकता है.
उत्तर-पूर्वी झारखंड में दिन में रहेगी गर्मी, रात में पड़ेगी ठंड
मौसम विभाग की ओर से दी जानकारी के अनुसार, झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जैसे जिलों में मैक्सिमम टेंपरेचर 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. खासकर, गोड्डा और पाकुड़ में 20 और 21 जनवरी को तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. मिनिमम टेंपरेचर 9 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 22 और 23 जनवरी को रात के टेंपरेचर में हल्की गिरावट हो सकती है, जिससे सुबह हल्की ठंड महसूस होगी. इस एरिया में दिन गर्म और रातें हल्की ठंडी रहेंगी.
उत्तर-पश्चिमी झारखंड में ठंड बनी रहेगी
झारखंड के उत्तर-पश्चिमी एरिया के कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू जिलों में रात के टेंपरेचर कम बने रहेंगे. कई जिलों में मिनिमम टेंपरेचर 7 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. लोहरदगा, गढ़वा और पलामू में 22 जनवरी के आसपास सबसे ठंडी रातें दर्ज की जा सकती हैं. हालांकि, दिन के टेंपरेचर में बढ़ोतरी होगी और मैक्सिमम टेंपरेचर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इससे साफ है कि इस क्षेत्र में दिन-रात के टेंपरेचर में अंतर अधिक रहेगा.
मध्य झारखंड में हल्की ठंड जारी रहेगी
मध्य झारखंड के बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी और गुमला जिलों में मैक्सिमम टेंपरेचर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. 20 जनवरी को रात के मुकाबले दिन गर्म रहेंगे, लेकिन इसके बाद हल्की गिरावट संभव है. मिनिमम टेंपरेचर 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. गुमला और खूंटी में रातें सबसे ठंडी हो सकती हैं, जहां टेंपरेचर 6 से 7 डिग्री तक जाने का अनुमान है. सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंड का असर बना रह सकता है.
दक्षिणी झारखंड में बढ़ेगी गर्मी
दक्षिणी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिलों में मैक्सिमम टेंपरेचर 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 20 जनवरी को जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. इन जिलों में मिनिमम टेंपरेचर 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सिमडेगा में 23 जनवरी को दिन के मुकाबले रात ठंडी हो सकती है. इस एरिया में ठंड का असर कम और दिन में हल्की गर्मी महसूस होगी.
झारखंड में थोड़ी राहत की उम्मीद
पूरे झारखंड में आने वाले पांच दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिलने मिलने की उम्मीद है. मैक्सिमम टेंपरेचर में बढ़ोतरी के कारण दोपहर में गर्मी महसूस होगी, जबकि मिनिमम टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव के चलते सुबह और रात हल्की ठंड बनी रहेगी. फिलहाल, बारिश या किसी बड़े मौसमी तूफान के सक्रिय होने की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड की गली-गली में टहल रहा बच्चा चोरों का बड़ा गैंग, अंश-अंशिका के बाद 12 बच्चे बरामद
अभिभावकों के लिए सलाह
झारखंड के अभिभावकों के लिए सलाह है कि बुजुर्गों और बच्चों को सुबह और देर रात हल्के गर्म कपड़े पहनना जारी रखें. दिन में टेंपरेचर बढ़ने के कारण बुजुर्गों और बच्चों को तेज धूप में लंबे समय तक रहने से बचाना चाहिए. किसान सिंचाई और फसल कटाई के काम दिन में करें, जब मौसम ड्राई और अनुकूल रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में कड़ाके की ठंड से जल्द मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए