Weather Forecast: झारखंड में कड़ाके की ठंड से जल्द मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


Weather Forecast: झारखंड में जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत कई जिलों में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है. सुबह कोहरा रहेगा लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी. हालांकि 22 जनवरी के बाद फिर से तापमान गिरने की संभावना है. गुमला सबसे ठंडा रहा, वहीं चाईबासा में गर्मी ज्यादा महसूस की गई. ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. नीचे पूरी खबर पढ़ें.
Weather Forecast: झारखंड के लोगों को कड़ाके की ठंड से अब राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इससे सुबह और रात की ठिठुरन में कुछ कमी आएगी और दिन में तेज धूप देखने को मिलेगी.
राजधानी में बढ़ेगा पारा, ठंड होगी कम
रविवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में यह बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, यह राहत स्थायी नहीं होगी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 22 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान फिर से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है. इसका मतलब है कि फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम नरम रहेगा, लेकिन इसके बाद ठंड दोबारा जोर पकड़ सकती है.
सुबह में रहेगा कोहरा, दिन में आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग की ओर से 23 जनवरी तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ सकता है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा और धूप तेज होगी. मौसम ड्राई बना रहेगा. यानी फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं. हवा की गति धीमी रहने से दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
कई जिलों में अब भी शीतलहर का असर
रविवार को झारखंड के लगभग सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. यह सामान्य से करीब दो से तीन डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक ठंड गुमला जिले में पड़ी, जहां न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. रांची का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि चाईबासा में यह 30 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक दर्ज किया गया.
धनबाद में तेज धूप, बढ़ने लगा तापमान
धनबाद जिले में भी ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने की संभावना है. रविवार सुबह कोहरे का असर दिखा, लेकिन नौ बजे के बाद धूप निकल आई. 11 बजे के बाद धूप काफी तेज हो गई और दोपहर 12 बजे के बाद धूप में बैठना मुश्किल हो गया. लोग छांव तलाशते नजर आए. हालांकि, शाम चार बजे के बाद फिर से ठंडक बढ़ने लगी। यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
22 जनवरी से फिर बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में धनबाद समेत आसपास के जिलों में तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है. लेकिन, 21 जनवरी के बाद मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. 22 जनवरी को तापमान में गिरावट आने की संभावना है. अचानक चार से पांच डिग्री तक पारा गिर सकता है, जिससे ठंड फिर बढ़ेगी.
स्कूलों के समय में बदलाव
ठंड के प्रकोप को देखते हुए रांची के जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. केजी से छठी कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल सुबह नौ बजे से शुरू किए जाएंगे. यह आदेश 24 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से जारी निर्देश में सभी स्कूल प्रबंधन को इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड की एक ऐसी जगह जहां हर साल लगता है महिलाओं का मेला, पुरुषों की एंट्री बैन
अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील
रांची जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें. सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनाकर ही बच्चों को घर से बाहर भेजें और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराएं.
इसे भी पढ़ें: चुनौतियों को पीछे छोड़ नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के 17 साल पूरे, शिक्षा और शोध में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए