9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से 6ठी मौत, जमशेदपुर के टीएमएच में एक मरीज ने तोड़ा दम

sixth death due to coronavirus infection in east singhbhum district of jharkhand man dies of covid19 at tmh in jamshedpur जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इस शख्स की मौत सुबह 11 बजे के करीब हुई.

जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इस शख्स की मौत सुबह 11 बजे के करीब हुई.

गोलमुरी के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति को निमोनिया हो गया था. उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. गंभीर रूप से बीमार इस शख्स को 11 जुलाई को टीएमएच में एडमिट कराया गया था. 12 जुलाई को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. 13 जुलाई को रिपीट टेस्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

टीएमएच के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) में इनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार को आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. टीएमएच प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6 हो गयी है.

Also Read: JAC 12th Arts Result 2020, Live Updates: अभी नहीं निकलेगा इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट, यहां देखें JAC 12th Result 2020 का नया समय

पूर्वी सिंहभूम झारखंड का कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. यहां कुल 733 कोरोना पॉजिटिव केस अब तक सामने आये हैं. एक जिला में कोरोना के संक्रमण का यह सबसे अधिक मामला है. इस जिला में अब तक 343 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब भी सबसे ज्यादा 403 एक्टिव केस इसी जिला में हैं.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अन्य जिलों से भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे, जिनमें वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना का संक्रमण पाया गया. इस जिले में संक्रमित कुल 733 लोगों में 383 वे लोग हैं, जो अन्य जिलों या अन्य राज्यों से कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन के दौरान झारखंड आये हैं.

Also Read: Jharkhand JAC 12th result 2020 : झारखंड 12वीं के नतीजे आज इस समय होंगे जारी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel