22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : जमशेदपुर के डिमना में 256 दुकानों पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने में मानगो सीओ को रखा गया दूर

जमशेदुपर के डिमना रोड में रविवार की शाम से देर रात तक अतिक्रमण दुकानों पर बुलडोजर चला. पांच बुलडोजर, 12 डंपर और दर्जनों मजदूरों को इस काम में प्रशासन ने लगाया. देखते ही देखते 256 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. वहीं, इस कार्रवाई में मानगो सीओ को दूर रखा गया.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदुपर के मानेगा स्थित डिमना रोड में रविवार की शाम से देर रात तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला. यहां डिवाइडर के बीच बनीं 256 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. करीब 40 वर्ष से ज्यादा पुरानी दुकानों को शांंतिपूर्वक तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की गयी. विरोध की उम्मीद के बीच जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान कड़ी सुरक्षा के साथ चलाया गया. मौके पर डीसी, एसडीओ, छह दंडाधिकारी, मानगो नगर निगम, जेएनएसी, जुस्को, चार कंपनी सशस्त्र पुलिस ने घेराबंदी की थी. यहां अधिकांश सब्जी, मछली, होटल, ढाबा, बांस-बल्ली, खैनी, पत्ता, मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप आदि की दुकानें थीं. अभियान में रात 9.30 बजे तक 150 से ज्यादा दुकानों को तोड़ने का काम पूरा कर लिया गया था. मालूम हो कि एक दिन पूर्व डीसी और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी ने निरीक्षण किया था. इसके अलावा शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग भी करवायी गयी थी. लेकिन रविवार शाम को अचानक कार्रवाई शुरू कर दी गयी.

पांच बुलडोजर, 12 डंपर, दर्जनों मजदूरों को लगाया

शहर में बड़े अभियानों में से एक मानगो नगर निगम के इस अभियान में पांच बुलडोजर, एक दर्जन डंपर, दर्जनों मजदूरों को अलग से लगाया गया था. अतिक्रमण तोड़ने के साथ-साथ मलवा को हटाने के लिए डंपर का इस्तेमाल भी साथ-साथ किया गया. कंपनी की टीम के अलावा पुलिस-प्रशासन ने लाठी पार्टी, महिला बल को अलग से तैनात कर रखा था.

मानगो सीओ को दूर रखा गया

डिमना रोड के डिवाइडर की बीच से अतिक्रमण हटाने को लेकर रविवार को की गयी कार्रवाई से मानगो के सीओ हरीष मुंडा को दूर रखा गया था. अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन-पुलिस के साथ खासतौर पर मानगो नगर निगम की पूरी टीम मौके पर मौजूद थी.

Also Read: Prabhat Khabar Special: विद्यार्थियों को दलमा सेंचुरी को जानने का मिलेगा मौका, ऐसे करें आवेदन

शाम को सजीं थी दुकानें, तोड़फोड़ शुरू होते ही मचा हड़कंप

रविवार शाम से देर रात तक डिमना रोड में प्रशासन ने बुलडोजर चला कर डिमना टू लेन रोड के बीच 256 दुकानों को जमींदोज किया. जुस्को व मानगो बिजली विभाग ने शाम में अचानक रोड की स्ट्रीट लाइट व अन्य बिजली आपूर्ति बंद कर दी. कार्रवाई से दुकानदार अनभिज्ञ थे. लेकिन बुलडोजर के साथ प्रशासन की टीम के पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू हो गयी. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

डिमना रोड (दोनों लेन) रात तक रहा जाम

मुंशी मुहल्ला से लेकर मानगो मेन गोलचक्कर के बीच अतिक्रमण हटाने के दौरान रात तक डिमना रोड (दोनों लेन) में ट्रैफिक जाम रहा. डिमना रोड में तोड़फोड़ के बाद प्रभावित कई दुकानदार मानगो डिमना रोड स्थित पुराना तहसील कचहरी के खाली कराये जगह में घुस गये. मालूम हो कि मानगो सीओ व मानगो नगर निगम प्रशासन ने काफी मशक्कत कर जगह खाली कराया था. साढ़े पांच बजे मछली मार्केट से शुरू हुआ अभियान. अभियान शाम साढ़े पांच बजे मछली मार्केट से शुरू हुआ.मुंशी मुहल्ला मसजिद के ठीक सामने डिमना रोड में अतिक्रमण हटाने से पूर्व पुलिस फोर्स की घेराबंदी की गयी.

ये मौजूद थे

डीसी विजया जाधव, एसडीओ पीयूष सिन्हा, मानगो निगम के ईओ सुरेश यादव, डीसीएलआर रवींद्र गागराई, आरइओ के कार्यपालक अभियंता राजेश, डीटीओ दिनेश, जुस्को सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा.

Also Read: Tata Steel Jobs: युवाओं के लिए अच्छी खबर, टाटा स्टील में जल्द निकलेगी 2000 वैकेंसी

तोड़फोड़ का विरोध

अतिक्रमण का भाजपा नेता विकास सिंह ने विरोध किया. दुकानों तोड़ने से पूर्व वैकल्पिक इंतजाम करने की मांग की. पर्व में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की. वहीं, दुकान तोड़ने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. अचानक कार्रवाई शुरू करने के संबंध में मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की.

एसडीओ से सीधी बात

किसके आदेश से मानगो डिमना रोड में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई हुई?

जवाब: डीसी के आदेश से मानगो डिमना रोड डिवाइडर के बीच अवैध दुकानों को तोड़ा गया.

आम तौर पर रात में अतिक्रमण तोड़ा नहीं जाता, ऐसी कार्रवाई क्यों हुई?

जवाब : कार्रवाई पहले शुरू हो गयी थी, इसके लिए पूरी रणनीति बनी थी.

डिमना रोड में 40 वर्षों से दुकानें लगी थीं, अचानक तोड़ने की वजह?

जवाब : अतिक्रमण तोड़ने से एक दिन पूर्व माइकिंग की गयी थी.

समय देने पर दुकानदारों का नुकसान नहीं होता. क्या कहेंगे?

जवाब : अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में प्रयास किया गया था. इस बारे में कार्रवाई से पूर्व माइकिंग कर दुकानों को नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel