21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: जसप्रीत बुमराह और नितीश राणा को गलती की मिली सजा, बीसीसीआई ने लगायी फटाकर, जुर्माना भी लगा

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गये मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और नितीश राणा को गलती की सजा मिली है. बीसीसीआई ने दोनों को फटकार लगायी है. इसके साथ ही नितीश राणा पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने दोनों के अपराधों के बारे में जानकारी नहीं दी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) पर शानदार जीत हासिल की. मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसके बाद दो खिलाड़ियों को बीसीसीआई की फटकार लगी है. साथ ही नितीश राणा पर फाइन भी लगाया गया है. नीतीश राणा पर मैच का 10 फीसदी आर्थिक दंड लगाया गया है. मैच के दौरान बुमराह और राणा को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.

अपराधों पर बीसीसीआई ने नहीं दी स्पष्ट जानकारी

हालांकि सटीक अपराधों का खुलासा नहीं किया गया है, आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने पुष्टि की है कि दोनों को आईपीएल सीजन 15 के मैच 14 में लेवल वन की आचार संहिता के उल्लंघन पर दंडित किया गया है. रिलीज में कहा गया है कि मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगायी गयी है. बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया.

Also Read: रोहित शर्मा ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का अनचाहा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार हुए सिंगल डिजिट पर आउट इस आईपीएल पर
दोनों ने आचार संहिता का किया उल्लंघन

आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. राणा ने आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया और जुर्माने को मंजूर कर लिया है.

श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस की जमकर की तारीफ

मैच के बाद के प्रस्तुति समारोह में, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस की जमकर तारीफ की, जिन्होंने अपनी 15 गेंदों में 56 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. श्रेयस ने कहा कि असाधारण! जिस तरह से वह (कमिंस) गेंद को हिट कर रहा था, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. क्योंकि कल नेट्स पर, वह अब गेंदबाजी कर रहा था, तब मैं उसके बगल में नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा था.

Also Read: आईपीएल 2022: सचिन तेंदुलकर या गावस्कर नहीं हैं विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी, इस स्टार से हैं प्रभावित
पैट कमिंस ने बना 15 गेंद पर 56 रन

कमिंस ने मुंबई इंडियंस की पूरी गेंदबाजी लाइन-अप को तोड़ दिया, जिसमें मार्की पेसर बुमराह भी शामिल थे. कमिंस ने 14 गेंद पर आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया और इस मामले में केएल राहुल की बराकरी कर ली. कमिंस की धमाकेदार पारी के दम पर केकेआर ने मैच 5 विकेट से जीत लिया. केकेआर की 4 मैचों में यह तीसरी जीत है. इस जीत के साथ केकेआर आईपीएल 2022 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि एमआई 3 हार के बाद नौवें नंबर पर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel