10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: 3 साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह, बीसीसीआई ने जारी किया टेंडर, नियम और शर्तें लागू

बोर्ड ने समापन समारोह कराने के लिये प्रस्ताव का अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल -आरएफपी) जारी करने की घोषणा की. निविदा प्रक्रिया के विस्तृत नियम और शर्तें इस आरएफपी में हैं जिसमें पात्रता की जरूरतें, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया और अधिकार शामिल हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) 2019 के बाद पहली बार आईपीएल समापन समारोह का आयोजन करने की तैयारी में है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में समापन समारोह कराने के लिये दिलचस्पी रखने वाले पक्षों के लिये बीसीसीआई ने निविदा प्रक्रिया के जरिये शनिवार को बोलियां आमंत्रित की.

बीसीसीआई ने नियम और शर्तें भी लागू किया

बोर्ड ने समापन समारोह कराने के लिये प्रस्ताव का अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल -आरएफपी) जारी करने की घोषणा की. निविदा प्रक्रिया के विस्तृत नियम और शर्तें इस आरएफपी में हैं जिसमें पात्रता की जरूरतें, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया और अधिकार शामिल हैं.

Also Read: SRH vs KKR, IPL 2022: राहुल त्रिपाठी और मार्कराम की आंधी में उड़ा केकेआर, हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया

एक लाख रुपये आरएफपी करना होगा जमा, जो नहीं होगा वापस

आरएफपी एक लाख रुपये (और इसमें माल एवं सेवा कर भी जुड़ेगा) के भुगतान के बाद उपलब्ध होगी जो वापस नहीं होगा. आरएफपी को 25 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, बोली जमा करने में दिलचस्पी रखने वाले पक्ष को आरएफपी खरीदना जरूरी है. आरएफपी की पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले ही बोली लगाने के लिये योग्य होंगे.

Also Read: IPL 2022 में कोरोनावायरस की दस्तक, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट हुए कोरोना पॉजिटिव

29 मई को होगा आईपीएल का समापन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का समापन समारोह 29 मई को होगा. ऐसी खबर है कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च को हुआ था. इसबार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें 65 दिनों में 70 मुकाबले खेले जा रहे हैं. दो नयी टीम लखनऊ सुपर किंग्स (Lucknow Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं.

Also Read: IPL 2022: लॉकी फर्ग्यूसन ने स्लो यॉर्कर पर जोस बटलर को किया बोल्ड, बाद में जमकर की तारीफ, देखें VIDEO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel