31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: दीपक चाहर आईपीएल-15 से बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका

Deepak Chahar ruled out of IPL 2022 दीपक चाहर की पीठ में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं, जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स की मुसीबत और बढ़ सकती है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार चार मैच हार कर प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल सीजन 15 से बाहर हो गये.

पीठ में दर्द के कारण दीपक चाहर आईपीएल से बाहर

दीपक चाहर की पीठ में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं, जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स की मुसीबत और बढ़ सकती है. मुख्य तेज गेंदबाज चाहर के चोटिल होने का सुपरकिंग्स को खामियाजा भुगतना पड़ा है और टीम अपने शुरुआती चार मुकाबले गंवाने के बाद 10 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है.

Also Read: SRH vs GT, IPL 2022: हार्दिक पर भारी पड़े विलियमसन, हैदराबाद ने गुजरात को हराया, प्वाइंट टेबल में फेरबदल

चेन्नई ने दीपक चाहर पर लगाया था 14 करोड़‍ का दांव

सुपरकिंग्स ने हमेशा से दावा किया कि नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदे गए चाहर अप्रैल के दूसरे हफ्ते से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन चोट की गंभीरता के कारण उनके टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है.

दीपक चाहर को रिहैबिलिटेशन के दौरान लगी चोट

सूत्रों ने अनुसार भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के इस तेज गेंदबाज को बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौरान चोट लगी थी. चाहर एक महीने से अधिक समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं जहां वह फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला के दौरान पैर में लगी चोट से उबरने के लिए गए थे. शुरुआत में माना जा रहा था कि चाहर आईपीएल के अधिकांश हिस्से से बाहर रहेंगे लेकिन उनके तेजी से उबरने के कारण सुपरकिंग्स को उम्मीद थी कि वह अप्रैल के अंतिम हफ्तों में वापसी करने में सफल रहेंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे दीपक चाहर

फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर के पैर में चोट लगी थी और उन्हें अपना स्पैल पूरा किए बगैर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. चाहर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ शृंखला में भी नहीं खेल पाए थे. चाहर ने पिछले साल टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें