7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Blood Donor Day 2021: क्या Blood Donation के बाद इम्युनिटी होती है कमजोर, देश में रक्तदान को लेकर क्या है नियम, जानें कोरोना काल में क्या बरतें सावधानी

World Blood Donor Day 2021, Blood Donation Health Benefits, Covid Precautions, Immune System: कोरोना संकट के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ी हैं. यह एक बड़ी वजह है कि स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आयी है. दरअसल, कोरोना काल में रक्तदान को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े.

World Blood Donor Day 2021, Blood Donation Health Benefits, Covid Precautions, Immune System: कोरोना संकट के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ी हैं. यह एक बड़ी वजह है कि स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आयी है. दरअसल, कोरोना काल में रक्तदान को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े.

अपने देश में रक्तदान को लेकर क्या नियम हैं?

अपने देश में 18 वर्ष की उम्र से ऊपर का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. उनका वजन 45 किलो से ज्यादा होना चाहिए. रक्तदान करने के लिए न्यूनतम हीमोग्लोबिन स्तर को पूरा करना आवश्यक है. इसके लिए रक्तदान स्थल पर टेस्ट किया जाता है. साथ ही रक्तदान के समय रक्त दाता किसी तरह के इन्फेक्शन से बीमार न हों. इनके अलावा, प्रेग्नेंट व ब्रेस्ट फीडिंग करा रही महिलाओं को रक्तदान की अनुमति नहीं है.

कोई व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित हुआ हो, वह कब रक्तदान कर सकता है?

यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुका है, तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट के निगेटिव आने के 14 दिनों के बाद वह रक्तदान कर सकता है.

वैक्सीन लगवाने के कितने दिनों बाद रक्तदान किया जा सकता है?

कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है. यानी वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज के बीच भी आप चाहें तो रक्तदान कर सकते हैं.

किन रोगों में नियमित अंतराल पर रक्त की जरूरत होती है?

थैलेसीमिया, हीमोफीलिया जैसे रोगों से पीड़ित मरीज को नियमित अंतराल पर रक्त की आवश्यकता होती है. इसके अलावा, दुर्घटना होने की स्थिति में, बच्चे की डिलिवरी के समय, किसी भी तरह की ब्लीडिंग होने पर, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन के समय, एप्लास्टिक एनीमिया आदि की स्थिति में मरीज को रक्त की जरूरत पड़ती है.

क्या रक्तदान करने से व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर हो सकती है?

रक्तदान से एक स्वस्थ व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. हां, रक्त को देख कर कुछ लोगों को घबराहट होती है. इससे बचने के लिए आंखें बंद रखें.

Also Read: World Blood Donor Day 2021: कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को पहुंचता रहा रक्त, जानें विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व, कैसे हुई इस दिन की शुरूआत, क्या है इस बार का थीम
कौन-सा ग्रुप किसे ब्लड दे सकता है और किसे नहीं?

आमतौर पर क्रॉस मैचिंग करके ही सेम ग्रुपवाले को ब्लड दिया जाता है. अगर कोई भी ग्रुप मैच नहीं हो रहा तो ओ-नेगेटिव को इमरजेंसी में प्रयोग किया जाता है.

Also Read: World Blood Donor Day 2021: Vaccine लेने के कितने दिन बाद करना चाहिए Blood Donation, जानें रक्तदान के फायदे, किसे भूल कर भी नहीं चाहिए ये काम
ब्लड डोनेशन के बाद यदि किसी व्यक्ति का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है, तो उस स्थिति में क्या होगा?

अगर आप ब्लड डोनेशन के 14 दिन के अंदर पॉजिटिव आते हैं, तो ब्लड डोनेशन कैंप प्रशासन या अस्पताल को इसकी जानकारी दे दें.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें