14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दी के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से इनकार नहीं : वीके पॉल

नयी दिल्ली : देश में पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों और इससे होनेवाली मौतों में कमी आयी है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

नयी दिल्ली : देश में पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों और इससे होनेवाली मौतों में कमी आयी है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने रविवार को यह बात कही. लेकिन, उन्होंने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया. पॉल महामारी से निबटने के प्रयासों में समन्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख भी हैं.

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि एक बार कोविड-19 का टीका आ जाये, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं. उन्होंने कहा, ”भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों और इससे होनेवाली मौतों में पिछले तीन सप्ताह में कमी आयी है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है.”

उन्होंने कहा, ”हालांकि, पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और तीन से चार केंद्र शासित क्षेत्र हैं, जहां अब भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.” वह ‘नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (एनईजीवीएसी) के भी प्रमुख हैं. उनके मुताबिक, भारत अब कहीं बेहतर स्थिति में है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है. क्योंकि, 90 प्रतिशत लोग अब भी कोरोना वायरस से आसानी से संक्रमित हो सकते हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या सर्दी के मौसम में भारत में संक्रमण की दूसरी लहर आ सकती है? पॉल ने कहा कि सर्दी की शुरुआत होते ही यूरोप के देशों में संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हम इससे इनकार नहीं कर सकते (भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से). चीजें हो सकती हैं और हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं.”

संक्रमण का टीका आ जाने पर इसके भंडारण और वितरण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में कोल्ड स्टोरेज हैं और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है. पॉल ने कहा, ”टीका उपलब्ध होने पर इसकी आपूर्ति करने और लोगों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं.”

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें