25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे संभालें ससुराल के रिश्ते, नवविवाहितों के लिए बड़े काम के हैं ये टिप्स

Relationships Tips: एक बेटी जब किसी दूसरे घर की लक्ष्मी बनती है तो वो शादी के बाद नए घर और नए लोगों के बीच अपने अरमानों के साथ कदम रखती है. ये अरमान एक तरफा नहीं होते बल्कि ससुरालपक्ष के लोगों के भी होते हैं. ऐसे में अगर आप जस्ट मैरिड हैं तो ससुराल के रिश्तों को संभालने के लिए फॉलो करें ये उपाय.

Relationships Tips : शादी के बाद नवविवाहिता के लिए जीवन की एक नई यात्रा की शुरूआत होती जिसमें जीवनसाथी के साथ नए सफर की शुरूआत होती है. इस सफर के लिए आपके पास परिवार का प्यार के साथ आशाओं और उम्मीदों की पोटली भी होती है. नए रिश्ते जुड़ते हैं जो ताउम्र साथ चलते हैं. ऐसे में ससुराल के रिश्तों को निभाना एक सौहार्दपूर्ण विवाह के लिए बहुत ही अहम है. ससुराल में किसी बात पर क्लेश ना हो, स्वस्थ और सम्मानजनक रिश्ते को बढ़ावा देने मिले. आपके पति के साथ ही नहीं बल्कि आपके ससुराल के सभी लोगों के साथ आपके रिश्ते उतने ही मधुर हो यह सफल वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी है. वरना कई बार छोटी- छोटी बातों पर मनमुटाव बाद में बड़ी कलह का कारण बन जाता है. आपके घर में आपके साथ प्यार का बसेरा हो इसके लिए कुछ खास बातों का ख्याल करना बेहद ही जरूरी है.

Undefined
कैसे संभालें ससुराल के रिश्ते, नवविवाहितों के लिए बड़े काम के हैं ये टिप्स 3

Relationships Tips: अपने रिश्तों को बनाए रखना, उसे समझनाा और सीखना आपकी खुशी के साथ आपके इर्दगिर्द रहने वाले लोगों की खुशी के लिए भी बहुत जरूरी है. हर घर का रहन सहन अलग होता है उसका खान- पान , डेली रूटीन , लोगों का व्यवहार पैटर्न और अपेक्षाएं अगल होती हैं इसलिए खासकर शादी के मामले में नवविवाहितों को घर प्रबंधन, पारिवारिक समय के लिए उनकी अपेक्षाओं के लिए साथ बैठकर सम्मानपूर्वक बातचीत करनी चाहिए. घरवालों की जरूरतों के साथ अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव आपको जल्दी एडजस्ट होने में मदद करेगा.

नवविवाहितों के लिए टिप्स 
Undefined
कैसे संभालें ससुराल के रिश्ते, नवविवाहितों के लिए बड़े काम के हैं ये टिप्स 4

.

  • ससुराल के रिश्तों को संभालने के लिए नवविवाहितों को इन टिप्स पर ध्यान देना चाहिए

    ससुरालवालों की पसंद और नापसंद का ख्याल करें – जैसे कोई लड़की अपने मायके में माता-पिता और भाई बहनों की पसंद और नापसंद का ख्याल करती है. वैसे ही लड़की

    को अपने ससुराल के लोगों की प्राथमिकता को समझना चाहिए. कोई लड़की अगर ऐसा करती है तो उसके इस व्यवहार से उसके प्रति सम्मान बढ़ेगा और ससुराल वालों को भी उनकी अहमियत महसूस होगी. इससे उन्हें ससुराल में और भी प्यार मिलेगा.

  • ससुराल में हर किसी के कार्यो की सराहना करें

    इसे ऐसे समझिए कि जब आपकी कोई सराहना करता है तो कितना प्रोत्साहित महसूस करते हैं और अच्छा भी लगता है ऐसे ही अगर आप ससुराल में सास- ससुर या अन्य सदस्यों की तारीफ करते हैं तो समझिए उन्हें कितनी अच्छी अनुभूति होगी. अगर आपके ससुर का हास्यबोध अच्छा है, तो उनके साथ उनके चुटकुलों का आनंद उठाएं. छोटी-छोटी बातों में खुशी और सद्भाव तलाशने की की कोशिश करें.

  • ससुराल में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण से जुड़ी है आपकी खुद की खुशी

    शादी के बाद किसी भी लड़की की खुशी उसके ससुराल में एक दूसरे के साथ सौहार्द्रपूण व्यवहार और मधुर संबंधों की बुनियाद पर टिकी है. अगर ससुराल में सब अच्छा रहेगा तो जाहिर है यह आपके जीवनसाथी के साथ आपके समय और संचार की गुणवत्ता को भी प्रभावित करेगा. आपका पति अगर आपके सास- ससुर को अधिक टाइम देता है तो नाराज होने की जगह उस क्वालिटी टाइम में खुद को भी शामिल करें.

  • सास-ससुर को भी अपने माता- पिता की तरह सम्मान दें

    यह सामान्य बात है कि आप जब भी किसी नई जगह जाते हैं आपको एडजस्ट होने में टाइम लगता है लोग नए होते हैं लेकिन आप अपने शब्दों और कार्यों से सास-ससुर को अपने माता-पिता के रूप में सम्मान देने में मदद पा सकते हैं सबसे अहम बात यह व्यवहार पति-पत्नी दोनों पर लागू होता है.

  • दो परिवार की सोच अलग होती है इसलिए सामंजस्य बनाना सीखें.

    दो भाई- बहनों की सोच अलग होती है ऐसे में यह तो दो परिवार है. इसलिए मतभेद ना हो इसके लिए उनके अलग दृष्टिकोण को भी समझे. अपनी बात को हावी होकर साबित करने की कोशिश करने के बजाय कि उनके नजरिए को भी समझे. बात ना बिगड़े इसके लिए एक कदम पीछे हटना कोई बेवकूफी नहीं कहलाएगी. यह आपकी बौद्धिक परिपक्वता को दिखाता है.

Also Read: जाड़े में क्या आलस नहीं छोड़ रहा पीछा, आपको सुपरफास्ट बनाएंगे ये 7 फूड्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें