36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Health tips: लॉकडाउन में अचानक उठे दांत दर्द तो घर के इन उपायों से पाएं राहत

home remedies for tooth pain दुनिया कोरोना महामारी के दंश को झेल रही है. देश में फिलहाल इसे लेकर लॉकडाउन जारी है. जरूरी सुविधाएं भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है. ऐसे में अगर कोई आम बीमारी भी हो जाए तो ओपीडी में इलाज संभव नहीं है और अगर है भी तो संक्रमण फैलने का खतरा है. ऐसे में लोग घरेलू नुस्खे को अपना रहे हैं. आज ऐसे ही एक कुछ घरेलू नुस्खों की चर्चा हम आपसे करने जा रहे है.

home remedies for tooth pain दुनिया कोरोना महामारी के दंश को झेल रही है. देश में फिलहाल इसे लेकर लॉकडाउन जारी है. जरूरी सुविधाएं भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है. ऐसे में अगर कोई आम बीमारी भी हो जाए तो ओपीडी में इलाज संभव नहीं है और अगर है भी तो संक्रमण फैलने का खतरा है. ऐसे में लोग घरेलू नुस्खे को अपना रहे हैं. आज ऐसे ही एक कुछ घरेलू नुस्खों की चर्चा हम आपसे करने जा रहे है.

दरअसल, आज हम आपको बताने जा रहे है, दांत दर्द के बारे में. अगर लॉकडाउन के दौरान आपके दांत में दर्द उठ जाए तो कैसे करें घर में ही इसका इलाज.

Also Read: आपको Uric Acid है या नहीं घर पर कैसे करें पहचान?
इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा की दांत में दर्द क्यों उठता है..

– अगर आपके भोजन करने का समय सही नहीं है या भोजन करने के बाद दांत को अच्छे से धोते नहीं है तो आपको यह दर्द उठना तय है.

– कई बार कैल्शियम की कमी भी आपके दांत दर्द का कारण बन सकती है.

– दांत में भोजन का फंसे रहना भी दांत दर्द का कारण बन सकता है

– खाने के बाद कुल्ला नहीं करने से इसकी समस्या हो सकती है

Also Read: जानिए क्या है Vitamin C का Corona कनेक्शन? किन-किन आहारों से कितना मिल सकता है विटामिन सी
घरेलू नुस्खों से कैसे करें ठीक दांत दर्द


लौंग से करें इलाज

एक वेबसाइट के मुताबिक लौंग दांत दर्द का रामबाण इलाज है. इसका तेल हो या पाउडर आपको दर्द से काफी राहत दिला सकता है. आप इसे दांतों के बीच दबाकर रखें, कुछ देर में राहत मिल जाएगी.

Also Read: ऐसे लोगों को कभी नहीं पीना चाहिए दूध, जान तक पर बन जाती है
तुलसी पत्तों से राहत

तुलसी में कई औषधीय गुण पाये जाते है. इसका काढ़ा पीने से कई तरह के रोग छूमंतर हो जाते है. दांतों के दर्द से तुरंत राहत पाने में यह कारगार उपाय है. आपको इसके लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तों को निचोड़ कर काली मिर्च के साथ मिलाना होगा. अब इस मिश्रण को दांत दर्द वाले जगह पर रखें. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

Also Read: Uric Acid को कंट्रोल करता है केला, डॉयट में ऐसे करें शामिल
अमरूद की पत्तियों से इलाज

अमरूद की पत्तियां दांत दर्द में काफी प्रभावी उपाय है. इनकी पत्तियों को उबालकर उससे माउथ वाश करना दांत दर्द में काफी प्रभावकारी है.

Also Read: ये 8 जूस गर्भवती महिलाओं को रखेंगे फिट, बेबी भी होगा हेल्दी
लहसुन का इस्तेमाल

लहसुन की कलियों को कूटकर उसमें नमक या काली मिर्च मिला लें. अब इसें दर्द वाली जगह पर रखें. इससे पहले आपको लहसुन का इस्तेमाल काटकर नहीं बल्कि कूटकर करना होगा. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

Also Read: Side Effects of Turmeric: हल्दी इन 9 मामलों में है आपके लिए नुकसानदायक
बेकिंग सोडा

दांत दर्द को बेकिंग सोडा से भी कम किया जा सकता है. इसके लिए आपको ऐ छोटा रूई का टूकड़ा लेना होगा फिर उसे पानी में डालकर निचोड़ लें और उपर से इसपर बेकिंग सोडा छिड़क दें. अब दर्द वाले हिस्से पर इसे अच्छे से घुमाएं. और गुनगुने पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर इससे कुल्ला करें. दर्द में काफी राहत मिलेगी.

Also Read: हल्दी और दूध का सेवन बढ़ाएगा आपकी Immunity, कई तरह के रोग होंगे छूमंतर
खीरा से इलाज

दांत दर्द में खीरा भी आराम पहुंचाता है. इसकी तासीर काफी ठंडी होती है. इसे सूजन या दर्द वाले हिस्से में लगाने से काफी राहत मिलती है. सबसे बड़ी बात है कि दांत दर्द ज्यादा होने के कारण खाना नहीं खाया जाता है ऐसे में खीरा आपके आहार को भी पूर्ण कर सकता है.

Also Read: Lockdown के दौरान ये पांच जूस कम करेंगे आपके बढ़े Uric Acid को
मुंह की सफाई जरूरी

कालीमिर्च पाउडर और नमक एक-एक चुटकी लेकर कुछ बूंद पानी में मिला लें और इसे दर्द वाली जगह पर थोड़ी देर रखे. महज कुछ मिनटों में ही दर्द गायब हो जाएगा.

अच्छा टूथपेस्ट इस्तेमाल करें


Also Read: ये चार योगासन करेंगे आपके High Uric Acid को बॉय-बॉय

डॉक्टरों की मानें तो दांतों को कम से कम दो मिनट तक आराम से रगड़ना चाहिए. इसे दांत के उपरी और अंदरूनी भाग में पूरी तरह से धोना चाहिए. पुराने या खराब टूथब्रश का इस्तेमाल भूल के भी न करें, ये मसूड़ों को छील भी सकते हैं और दांत को अच्छे से साफ भी नहीं कर पाएंगे. अगर दांत में लगातार दर्द रहता है तो डॉक्टरों से सलाह लेकर, उनके दिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल करने से दर्द में राहत मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें