26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Side Effects of Turmeric: हल्दी इन 9 मामलों में है आपके लिए नुकसानदायक

what are the side effects of turmeric? आपको ज्ञात होगा ही कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 अप्रैल को World Helath Day है. लेकिन, इस वर्ष यह दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा या नहीं ये कहना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि, पूरी दुनिया इस समय मौत के साये में है. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है.

आपको ज्ञात होगा ही कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 अप्रैल को World Helath Day है. लेकिन, इस वर्ष यह दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा या नहीं ये कहना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि, पूरी दुनिया इस समय मौत के साये में है. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है.

हालांकि, इससे लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक भी हुए है. लोगों में सही खान-पान, साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिनका इम्यून सिस्टम सही है, उसे कोरोना से खतरा कम है. ऐसे में लोग चयनीत व्यंजनों को ही इस्तेमाल में ला रहे है. ऐसा ही भोजन कर रहे हैं, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो.

Also Read: हल्दी और दूध का सेवन बढ़ाएगा आपकी Immunity, कई तरह के रोग होंगे छूमंतर

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से लेकर कई विशेषज्ञ, युगों-युगों से रसोई में मौजूद हल्दी समेत अन्य वस्तुओं के सेवन का सुझाव दे रहे हैं. लेकिन, आपको बता दें कि कोई भी चीज का सेवन सही समय और सही मात्रा में नहीं लेने से शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

जैसा कि आपको मालूम है, हल्दी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. लेकिन, कई ऐसे मैाके है जब इसका सेवन करना आपके लिए घातक साबित हो सकता हैं.

Also Read: Lockdown के दौरान ये पांच जूस कम करेंगे आपके बढ़े Uric Acid को
तो आईये जानते है हल्दी कैसे आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है..


हल्दी-दूध गॉल ब्लेडर/पित्ताशय के मरीज न लें

अगर आप गॉल ब्लेडर या पित्ताशय के मरीज है तो हल्दी के साथ दूध न पिएं. यह आपकी समस्या और बढ़ा सकता है. ब्लेडर की थैली में स्टोन वालों को हल्दी-दूध छोड़ना ही ठीक होगा.

Also Read: Coronavirus Alert: आपकी खांसी और छींक आठ मीटर तक के लोगों को कर सकती है संक्रमित, बचने के लिए करें ये उपाय
बढ़ सकती है ब्लीडिंग प्रॉब्लम

आपको बता दें कि हल्दी-दूध ब्लड क्लॉटिंग की प्रक्रिया को कम करता है अर्थात खून का थक्का जमने नहीं देता है जिससे ब्लीडिंग प्रॉब्लम हो सकती है. अत: रक्त स्त्राव वाले मरीज हल्दी-दूध न पिएं.

मधुमेह/डायबिटीज के हो सकते हैं शिकार

अगर आप मधुमेह के रोगी हैं तो आपको हल्दी वाला दूध पीने से परहेज करना चाहिए. एक खबर के अनुसार, हल्दी में एक रासायनिक पदार्थ करक्यूमिन पाया जाता है. जो ब्लड शुगर को प्रभावित करता है. जिससे आपको डायबिटीज जैसी प्रॉब्लम हो सकती है.

ज्यादा मात्रा में हल्दी बन सकता है नपुंसकता का कारण

ज्यादा मात्रा में हल्दी लेना आपके टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को कम कर सकता है. जिससे स्पर्म की सक्रियता भी कम हो जाती है. अत: फैमिली प्लान करने की सोच रहे हैं तो हल्दी कम मात्रा में ही लें.

आयरन की मात्रा को करता है कम

इसका अत्यधिक सेवन करने से आयरन की मात्रा शरीर में कम हो जाती है. जिनका आयरन पहले से कम है उन्हें सोच-समझकर की हल्दी का सेवन करना चाहिए.

सर्जरी के दौरान हो सकता है घातक

हल्दी-दूध ब्लड क्लॉटिंग की प्रक्रिया को कम कर देता है अर्थात शरीर में खून का थक्का जमने नहीं देता है. जिससे खून का स्त्राव बढ़ जाता है. यही कारण है कि सर्जरी के दौरान हल्दी-दूध का सेवन आपके लिए घातक साबित हो सकता है.

पेट की ख़राबी

हल्दी आपके शरीर को गर्म करती है और आपके पेट में सूजन पैदा कर सकती है. जिससे पेट में दर्द और ऐंठन भी हो सकता है.

गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक

अनेक गर्भवती महिलाओं द्वारा हल्दी का दूध यह सोचकर पिया जाता है कि इससे गोरा बच्चा पैदा होगा. तो यह गलत है, कई बार इसके विपरीत हल्दी वाला दूध गर्भाशय को संकुचित करता है और पेट मे ऐंठन का कारण भी बन सकता है.

एलर्जी का कारण

कुछ लोगों को मसालों से एलर्जी होती है. ऐसे में उन्हें एलर्जी वाली चीजों से दूर ही रहना चाहिए. हल्दी वाला दूध एलर्जी को और भी बढ़ा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें