Bael Juice Side Effects: गर्मी के दिनों में लोगों को ऐसी चीजें पीने के मन करता है जो कि उनके शरीर को ठंढक दे. ऐसे में लोग सबसे पहले फलों के जूस की तरह या फिर फलों की तरफ जाते है. बेल का शर्बत भी गर्मियों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लोगों का मानना है कि बेल न सिर्फ गर्मी से राहत देता है बल्कि शरिर में कई सारी बीमारियों से भी छुटकारा दिलाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बेल का शरबत कुछ लोगों को नुकसान भी पहुंचाता भी है. इस आर्टिकल में आज किन लोगों को बेल का शरबत नहीं पीना चाहिए.
डायबिटीज के मरीज
बेल का शरबत कभी भी डायबिटीज के मरीजों को नहीं पीना चाहिए, क्योंकि बेल भारी मात्रा में ग्लूकोज पाया जाता है. जिससे शरीर में ग्लूकोज कि मात्र बढ़ सकती है और डायबिटीज में दिक्कत हो सकती है.
कब्ज के मरीज
वैसे तो बेल पाचन शक्ति को बढ़ाता है , लेकिन जिसको भी पेट से जुड़ी समस्या है या फिर कब्ज कि समस्या है तो उसे बेल का सेवन नहीं करना चाहिए.
सर्जरी के मरीज
जिन लोगों की सर्जरी हुई हिय उन्हें भी बेल का शर्बत पीने से बचना चाहिए, बेल दिलाई के घाव को भरने में मदद नहीं करता है.
थायराइड के मरीज
जिन किसी को भी थायराइड कि समस्या है और उसकी दवाएं चल रही है उन्हें बेल का शरबत नहीं पीना चाहिए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.