21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : राशन डीलर की मनमानी से कार्डधारी त्रस्त, हजारीबाग DC से कालाबाजारी की शिकायत पर हुई जांच

Jharkhand News: हजारीबाग जिले के केरेडारी के पाडेपुरा कलां के पीडीएस दुकानदार (राशन डीलर) जागेश्वर राम पर राशन कार्डधारियों ने राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. कार्डधारियों के राशन में कटौती की जाती है. सही वजन से राशन नहीं दिया जाता. इसकी शिकायत हजारीबाग डीसी से की गयी थी.

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी के पाडेपुरा कलां के पीडीएस दुकानदार (राशन डीलर) जागेश्वर राम पर राशन कार्डधारियों ने राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. डीलर के द्वारा कार्डधारियों के राशन में कटौती की जाती है. सही वजन से राशन नहीं दिया जाता है. राशन की कालाबाजारी की जाती है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने हजारीबाग डीसी से की है. राशन कार्डधारियों ने डीलर जागेश्वर राम (लाइसेंस संख्या 9/96) की दुकान निलंबित करने वा महिला समूह को दुकान आवंटित करने की मांग की है. प्रभारी एमओ रवि राजा ने कहा कि राशन दुकान की जांच की और शिकायतकर्ताओं की बातें सुनीं. जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जायेगी.

राशन डीलर की मनमानी की शिकायत

हजारीबाग डीसी को दिए गए आवेदन में पांडेपुरा के ग्रामीणों ने राशन डीलर जागेश्वर राम पर लाल कार्ड में प्रति सदस्य आधा किलो, अंत्योदय कार्ड में 3 से 5 किलो तक राशन कटौती करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने लिखा है कि डीलर राशन कटौती करने के साथ-साथ राशन का वजन भी कम देता है. पूर्व में केरोसिन तेल 75 रुपए की जगह 90 रुपये की दर से डीलर ने ग्रामीणों से वसूला. राशन कटौती का विरोध करने पर राजेश्वर राम के द्वारा राशन कार्ड कटवाने, राशन नहीं देने की धमकी देने का भी आरोप है. डीलर की मनमानी से परेशान कार्डधारियों ने डीसी, केरेडारी बीडीओ, केरेडारी एमओ से भी लिखित शिकायत की है. आवेदन में ईश्वर राम, सकलवा देवी, मोहित कुमार, अनिता देवी, बसंत कुमार सिंह, गहन साव, जगदीश राम, सावित्री देवी, तुलसी राम, मंजू देवी, मनोज कुमार समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं. उपमुखिया संगीता देवी ने कहा कि राशन डीलर के द्वारा राशन कटौती करने की सूचना मिली है. डीसी को पत्र लिखकर डीलर पर कार्रवाई की मांग की गयी है.

Also Read: Jharkhand News : MGNREGA से की आम की बागवानी, बंजर जमीन उगलने लगी सोना, पलामू के किसानों के चेहरे खिले

राशन डीलर ने बताया आपसी विवाद

राशन डीलर जागेश्वर राम ने बताया कि प्रखंड के डीलरों के अनुसार यहां पर भी उसी प्रकार से राशन का वितरण किया जा रहा है. कुछ लोग आपसी विवाद के कारण इस प्रकार की शिकायत कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में Court Fee में वृद्धि का विरोध, लगाया काला बिल्ला, 35 हजार अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग

क्या कहते हैं एमओ

प्रभारी एमओ रवि राजा ने कहा कि राशन डीलर के द्वारा राशन कालाबाजारी करने का लिखित आवेदन कार्यालय में मिला था. इसके साथ ही डीसी के द्वारा भी दुकान जांच करने का आदेश मिला था. इसी क्रम में राशन दुकान की जांच की गयी. वरीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजी जायेगी.

रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel