15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार

जेपीसी उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने चरही थाना अंतर्गत बहेरा तालाब के निकट चहारदीवारी के अंदर जमीन में गाड़े हुए एक देसी राइफल साथ नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand Naxal News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नक्सलियों के खिलाफ झारखंड की हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में देसी राइफल के साथ जेपीसी उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि हजारीबाग पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

जानकारी के अनुसार जेपीसी उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की और चरही थाना अंतर्गत बहेरा तालाब के निकट चहारदीवारी के अंदर जमीन में गाड़े हुए एक देसी राइफल और गोली को बरामद किया है. इसके साथ ही नक्सली राजेश गंझू उर्फ विपुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Also Read: Train News : गोमो स्टेशन पर आसनसोल-बरकाकाना इएमयू ट्रेन रुकने से यात्री आक्रोशित, दो घंटे बाद खुली ट्रेन

आपको बता दें कि नक्सली राजेश गंझू उर्फ विपुल की निशानदेही पर चुरचू, अंगों, चरही के विभिन्न इलाके में छापामारी की जा रही है. हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है. हालांकि हजारीबाग पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : प्रकृति से प्रेम है, तो मनोरंजन के लिए ये है शानदार जगह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel